Jabalpur News: छिंदवाड़ा में मासूम बच्चों की मौत के मामले में औषधि विभाग की टीम और ड्रग इंस्पेक्टर फिर कटारिया फार्मा के ऑफिस पहुंचे. टीम ने श्री सन फार्मा कंपनी द्वारा सप्लाई की गई अन्य दवाओं की भी जांच की. कोल्ड्रिफ सिरप इसी कंपनी द्वारा बनाया गया था. औषधि विभाग के अनुसार, श्री सन फार्मा की अन्य दवाओं में भी गड़बड़ी होने की आशंका है. करीब 35 दवाओं की सूची लेकर टीम ने कटारिया फार्मास्यूटिकल्स द्वारा खरीदी गई दवाओं के स्टॉक की जांच की और सैंपल्स जब्त कर जांच के लिए भेज दिए.