MP SI: अब नहीं भूलेंगे MP GK के प्रश्न, बस अपनाएं गुरूजी का ये गजब शॉर्ट ट्रिक

MP SI: अब नहीं भूलेंगे MP GK के प्रश्न, बस अपनाएं गुरूजी का ये गजब शॉर्ट ट्रिक


Last Updated:

MP SI Ki Taiyari : मध्यप्रदेश पुलिस एसआई वैकेंसी के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं. ऐस में हम कुछ बातों का ध्यान रखकर चयनित हो सकते हैं.

जबलपुर. मध्यप्रदेश में सब इंस्पेक्टर और सूबेदार के कुल 500 पदों पर भर्ती निकाली गई है. यह भर्ती 8 साल बाद आई हुई है. जहां सब इंस्पेक्टर के कुल 475 पद हैं, वही सूबेदार के लिए 28 पद हैं. लिहाजा समय कम है. तब ऐसे में किस तरीके से तैयारी करें, आइए जानते हैं….

गौतम एकेडमी के टीचर सिद्धार्थ गौतम ने बताया सभी उम्मीदवारों के लिए समय कम है, ऐसे में शॉर्टकट ट्रिक अपनाकर प्रश्नों को याद रखना जरूरी होगा. इतना ही नहीं फिजिकल टेस्ट में भी बराबर ध्यान देना होगा. उन्होंने बताया कुछ प्रश्न ऐसे होते हैं, जिन्हें भूल जाते हैं. ऐसे प्रश्नों को शॉर्टकट ट्रिक अपना कर आसानी से याद किया जा सकता है. मैथ्स के साथ रीजनिंग के क्वेश्चन स्कोरिंग होते हैं. लेकिन जीके के क्वेश्चन के चलते कटऑफ में स्टूडेंट्स कुछ नंबरों से पीछे रह जाते हैं. ऐसे में जीके के क्वेश्चन को शॉर्टकट ट्रिक से याद किया जा सकता है.

B और M से याद हो जाएंगे कई प्रश्न

उन्होंने उदाहरण के तौर पर बताया B और M जैसे शब्द से कई प्रश्नों की तैयारी की जा सकती हैं और उनके उत्तरों को याद किया जा सकता है. जैसे: मध्यप्रदेश के प्रश्नों को याद करने के लिए B मतलब बारहसिंगा जो राज्य पशु है. बी से बुलबुल जो कि राज्य पक्षी है. बी से बरगद जो कि राज्य वृक्ष है. बी से बुंदेलखंडी राही जो की लोक नृत्य है. बी से भगोरिया नृत्य जो कि राज्य पर्व है. इसी तरह M से महाशीर जो कि राज्य मछली है, M से मलखंब मध्य प्रदेश का राज्य खेल, एम से माच जो कि राज्य नाटक है. एम से मैंगो राज्य फल, मेरा मध्यप्रदेश सॉन्ग, एमपी का राज्य का सॉन्ग महेश श्रीवास्तव, इस तरीके की ट्रिक से आसानी से क्वेश्चन आंसर को याद किया जा सकता है.

इन सब्जेक्ट्स से आएंगे प्रश्न, करना होगा फोकस

हिन्दी भाषायी बोध, अंग्रेजी भाषायी बोध, विश्लेषणात्मक क्षमता, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, नागरिक शास्त्र, बुनियादी कम्प्यूटर ज्ञान, तर्कशक्ति, करेंट अफेयर्स से प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रीलिम्स परीक्षा दो घंटे की होगी. जिसमें कुल 100 अंक के मल्टीपल चॉइस सवाल आएंगे. जहां 40 अंक सामान्य ज्ञान और तार्किक ज्ञान 30 अंक बौद्धिक क्षमता एवं मानसिक अभिरुचि और 30 अंक विज्ञान और सरल अंक गणित के होंगे.

Amit Singh

7 वर्षों से पत्रकारिता में अग्रसर. इलाहबाद विश्वविद्यालय से मास्टर्स इन जर्नालिस्म की पढ़ाई. अमर उजाला, दैनिक जागरण और सहारा समय संस्थान में बतौर रिपोर्टर, उपसंपादक औऱ ब्यूरो चीफ दायित्व का अनुभव. खेल, कला-साह…और पढ़ें

7 वर्षों से पत्रकारिता में अग्रसर. इलाहबाद विश्वविद्यालय से मास्टर्स इन जर्नालिस्म की पढ़ाई. अमर उजाला, दैनिक जागरण और सहारा समय संस्थान में बतौर रिपोर्टर, उपसंपादक औऱ ब्यूरो चीफ दायित्व का अनुभव. खेल, कला-साह… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

MP SI: अब नहीं भूलेंगे MP GK के प्रश्न, बस अपनाएं गुरूजी का ये गजब शॉर्ट ट्रिक



Source link