School Holidays, Diwali Holidays: अक्टूबर 2025 बच्चों और उनके पैरेंट्स के लिए खुशखबरी लेकर आया है, क्योंकि इस महीने त्योहारों की वजह से स्कूलों में लंबी छुट्टियां मिलने वाली हैं. खासकर दिवाली और छठ पूजा के मौके पर स्कूल 5-6 दिन तक बंद रहेंगे. हरियाणा, बिहार, यूपी, दिल्ली, राजस्थान जैसे राज्यों में ये छुट्टियां खास हैं लेकिन डेट्स स्कूल और जिले के हिसाब से थोड़ी अलग हो सकती हैं तो अपने बच्चों की छुट्टियों का प्लान बनाने से पहले जान लीजिए कि स्कूल कब-कब बंद रहेंगे और कैसे चेक करें?
Diwali Holidays 2025, School Closed news: कब से हैं दिवाली की छुट्टियां?
Diwali 2025: कब कौन सा त्यौहार?
दिवाली 21 अक्टूबर को है, लेकिन त्यौहार की रौनक से पहले ही स्कूल बंद हो जाएंगे. हरियाणा के कुछ स्कूलों में 17 अक्टूबर से छुट्टियां शुरू हो जाएंगी.आइए जानते हैं कब कौन सा त्यौहार पड रहा है-
19 अक्टूबर (रविवार)-साप्ताहिक अवकाश: सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे.
20 अक्टूबर (सोमवार)-नरक चतुर्दशी (छोटी दिवाली): ज्यादातर राज्यों में छुट्टी रहेगी.
21 अक्टूबर (मंगलवार)-दिवाली: देशभर में सरकारी छुट्टी रहेगी और स्कूल,कॉलेज सब बंद रहेंगे.
22 अक्टूबर (बुधवार)-गोवर्धन पूजा: यूपी,बिहार,हरियाणा में छुट्टी रहेगी.
23 अक्टूबर (गुरुवार)-भाई दूज: सभी जगहों पर स्कूल बंद रहेंगे.
इस तरह 19-23 अक्टूबर तक 5 दिनों तक स्कूल बंद रहेंगे. गुरुग्राम में 17-26 अक्टूबर तक स्कूलों की छुट्टियां रह सकती हैं. प्राइवेट स्कूल्स में छुट्टियों की डेट्स अलग हो सकती है तो स्कूल नोटिस चेक कर लें.
Chhath Pooja: छठ पूजा पर कब रहेंगी छुट्टियां
25 अक्टूबर (शनिवार)-नहाय-खाय: कुछ स्कूलों में छुट्टियां रहेंगी.
27 अक्टूबर (सोमवार)-संध्या अर्घ्य: छुट्टी.
28 अक्टूबर (मंगलवार)-उषा अर्घ्य: ज्यादातर स्कूल बंद.
बिहार, झारखंड, पूर्वी यूपी में 25-28 अक्टूबर तक 4 दिनों की छुट्टियां रहेंगी.दिल्ली-NCR या मुंबई जैसे शहरों में लोकल स्कूल 27-28 को छुट्टी दे सकते हैं.31 अक्टूबर को सरदार पटेल जयंती पर हरियाणा, यूपी में छुट्टी रहेगी.