SGSITS कॉलेज में उड़ान- 2025 के दौरान छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया।
SGSITS कॉलेज में बुधवार को उड़ान- 2025 ग्रेजुएशन और गोल्ड मेडल डिस्ट्रीब्यूशन सेरेमनी का आयोजन हुआ। बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स और पेरेंट्स शामिल हुए। कॉलेज सभागार में केशव पूर्व छात्र समन्वय मंडल के तत्वावधान में आयोजन हुआ, जिसमें साल 2024 और 2025 के ग
.
मुख्य अतिथि इंदर सिंह परमार मंत्री तकनीकी शिक्षा, उच्च शिक्षा एवं आयुष मध्यप्रदेश रहे। विशिष्ट अतिथि प्रो.राजीव त्रिपाठी, कुलपति, राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, भोपाल, प्रो.राकेश सिंघई, कुलपति देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर, प्रो.एम.डी.डांडेकर, कुलपति भोज मुक्त विश्वविद्यालय, भोपाल, डॉ.आनंद देशपांडे, फाउंडर, पर्सिस्टेंट सिस्टम्स लिमिटेड, पुणे, पद्मश्री प्रो.डी.बी.फाटक, संस्थान के विशिष्ट पूर्व छात्र एवं शिक्षाविद् शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसजीएसआईटीएस कॉलेज के डायरेक्टर प्रो.नितेश पुरोहित ने की।
कार्यक्रम में संबोधित करते मंत्री इंदर सिंह परमार।
स्टूडेंट्स समाज और राष्ट्र का भविष्य उज्जवल करते है – परमार
इस मौके पर मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि भारत की प्राचीन ज्ञान परंपरा हमें यह सिखाती है कि शिक्षा का उद्देश्य केवल रोजगार हासिल करना नहीं बल्कि, लोकहित के कामों में अपने ज्ञान का उपयोग करना है। तकनीकी शिक्षा के स्टूडेंट्स जब भारतीय मूल्य और वैश्विक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ते है, तब वे न केवल अपना बल्कि समाज और राष्ट्र का भविष्य उज्जवल करते हैं।
उन्होंने स्टूडेंट्स को कहा कि मैं आपसे अपेक्षा करता हूं कि वे अपने कौशल का उपयोग मानवता और देश की सेवा में करेंगे। मंत्री परमार ने एसजीएसआईटीएस को एमपी का अग्रणी तकनीकी संस्थान बताते हुए इसे IIT और IIM के समकक्ष NEP-2020 की भावना पर आधारित मॉडल बताया। इसके साथ ही अन्य विशिष्ट अतिथियों ने भी अपने विचार रखे।
2024 एवं 2025 बैच के स्टूडेंट्स को गोल्ड मेडल श्री कुड़ीलाल गोविंदराम सेक्सेरिया स्वर्ण पदक प्रो. बी.एस. फडके मेडल प्रो. डी.एम. तिवारी मेडल एर. अशोक ऋषि मेडल सीमा गर्ग छात्रवृत्ति श्री के.ए. चितले पुरस्कार डॉ.के.के. हलदर होस्टलर एक्सीलेंस अवॉर्ड
इसमें पुरस्कृत स्टूडेंट्स में हर्षिता चौहान, अभिज्ञान पुरोहित, आर्यन गुप्ता, सोनालिका देवनाथ, ध्रुव पाटीदार, निश्चांत वर्मा और यशिता जायसवाल शामिल हैं।
सर्वश्रेष्ठ शिक्षक सम्मान
साल 2024–25 के लिए सर्वश्रेष्ठ शिक्षक (अनुसंधान एवं विकास) पुरस्कार डॉ. के. के. धाकड़, सहायक प्राध्यापक, औद्योगिक एवं उत्पादन अभियांत्रिकी विभाग, को दिया गया। डॉ. धाकड़ को यह सम्मान उनके अनुसंधान, नवाचार एवं आरएंडडी संस्कृति के उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया।

YES ऐप का उद्घाटन के दौरान मंत्री इंदर सिंह परमार।
समारोह के अन्य प्रमुख आयोजन और उद्घाटन
- एसजीएसआईटीएस स्टूडेंट संघ “एसएसएस” (Students Learning and Holistic Development Group) का शुभारंभ, जो स्टूडेंट्स के सर्वांगीण विकास एवं नेतृत्व कौशल के संवर्धन हेतु गठित किया गया है।
- नवीन रूप से सुसज्जित गर्ल्स कॉमन रूम का उद्घाटन, जो स्टूडेंट्स के लिए बेहतर सुविधा एवं सशक्तिकरण का प्रतीक है।
- “YES” – Yoga Essentials & Surya Namaskar App का उद्घाटन, जो स्टूडेंट्स में मानसिक संतुलन, एकाग्रता और स्वास्थ्य जागरूकता को प्रोत्साहित करेगा।
- भारतीय विज्ञान सम्मेलन के ब्रोशर का विमोचन, जो भारतीय वैज्ञानिक परंपरा और स्वदेशी नवाचार को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
- बहा मोटर रेसर टीम की मंत्री एवं अतिथियों से भेंट, जहां स्टूडेंट्स ने अपने नवाचार, डिज़ाइन एवं तकनीकी उपलब्धियां साझा की।
- साथ ही, संस्थान की गवर्निंग बॉडी की बैठक भी सम्पन्न हुई, जिसमें संस्थान की आगामी योजनाओं, नई नीतियों एवं भविष्य की विकास दिशा पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

भारतीय विज्ञान सम्मेलन के ब्रोशर का विमोचन करते मंत्री परमार व डायरेक्टर पुरोहित।