नई दिल्ली. सीएट क्रिकेट रेटिंग अवॉर्ड्स 2025 के दौरान रोहित शर्मा ने मीडिया से बातचीत में ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर अपनी बात रखी. रोहित ने कहा, “मुझे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना बहुत पसंद है. वहां के लोग क्रिकेट को समझते हैं और उसका सम्मान करते हैं. वहां खेलना हमेशा एक अलग अनुभव होता है.हालांकि, उन्होंने कप्तानी जाने पर सीधा कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन उनके बयान से यह साफ झलक रहा था कि वह इस बदलाव से ज्यादा परेशान नहीं हैं और आने वाली सीरीज को लेकर उत्साहित हैं.