21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अबू धाबी में खेले गए पहले वनडे मैच में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हरा दिया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 221 रन बनाए। टारगेट का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान ने 5 विकेट के नुकसान पर 226 रन बना कर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई के शानदार प्रदर्शन ने अफगानिस्तान को 222 रनों का लक्ष्य हासिल करने में मदद की। उमरजई ने पहले गेंदबाजी में 3 विकेट लिए और फिर बल्लेबाजी में 44 गेंदों पर 40 रनों की आक्रामक पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल था। कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी 34 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि अनुभवी मोहम्मद नबी ने सैफ हसन की गेंद पर विजयी छक्का जड़कर मैच को 48वें ओवर में खत्म किया।
अफगानिस्तानी खिलाड़ियों ने बनाए नए रिकॉर्ड यह मैच अफगानिस्तानी खिलाड़ियों के लिए काफी खास रहा। राशिद खान वनडे में 200 विकेट लेने वाले पहले अफगानी गेंदबाज बने। उन्होंने यह उपलब्धि सिर्फ 115 मैचों में हासिल की, जो किसी भी स्पिनर के लिए दूसरी सबसे तेज उपलब्धि है। इसके अलावा, रहमत शाह ने वनडे में 4,000 रन पूरे करने वाले पहले अफगानी बल्लेबाज बने।
मेहदी हसन मिराज और तौहीद हृदोय के बीच 101 रनों की साझेदारी पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम 48.5 ओवर में 221 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। कप्तान मेहदी हसन मिराज (60 रन) और तौहीद हृदोय (56 रन) ने चौथे विकेट के लिए 101 रनों की साझेदारी कर बांग्लादेश की पारी को संभाला।
बांग्लादेश ने पहले 11.5 ओवर में 3 विकेट खो दिए थे। जिसमें सैफ हसन, तंजीद हसन और नजमुल हुसैन शांतो का विकेट शामिल है। सैफ हसन ने 26 रन बनाए। राशिद खान ने मेहदी हसन मिराज, जाकर अली और नुरुल हसन को आउट कर बांग्लादेश को बड़ा स्कोर बनाने से रोका।
अफगानिस्तान की बल्लेबाजी 222 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत शानदार रही। इब्राहिम जदरान और रहमानुल्लाह गुरबाज ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी हुई। दोनों ने 9वें ओवर में 50 रनों की साझेदारी पूरी की। लेकिन तनवीर इस्लाम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए जदरान को स्टंप करवाया। जादरान 25 गेंदों का सामना कर 23 रन बनाए। इसके बाद तनजिम हसन ने सेदिकुल्लाह अतल को आउट कर दूसरा झटका दिया।
रहमत शाह और गुरबाज ने तीसरे विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी की, लेकिन धीमी बल्लेबाजी के कारण रन गति कम रही। रहमत ने 21वें ओवर में तनवीर को चौका मारा, जो 73 गेंदों बाद पहला बाउंड्री था। रहमत ने 50 रन बनाए, लेकिन तंजीम ने उन्हें मिडविकेट पर कैच आउट करवाया। इसके बाद मेहदी ने गुरबाज (50 रन) को आउट कर स्कोर 4 विकेट पर 135 रन कर दिया।
उमरजई और शाहिदी के बीच पांचवें विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी यहां से कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी और अजमतुल्लाह उमरजई ने पारी को संभाला। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 59 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। उमरजई ने मेहदी के एक ओवर में चौका और छक्का लगाया, फिर तंजीम के 43वें ओवर में लगातार तीन चौके जड़े। उमरजई 40 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन तब तक अफगानिस्तान को जीत के लिए सिर्फ 27 रन चाहिए थे। शाहिदी और नबी ने बिना किसी परेशानी के लक्ष्य को हासिल कर लिया और नबी ने विजयी छक्का लगाया।