अमानक सिरप से मृत बच्चों की श्रद्धांजलि दी: नर्मदापुरम कांग्रेस ने कैंडल मार्च निकाला; स्वास्थ्य मंत्री का इस्तीफा मांगा – narmadapuram (hoshangabad) News

अमानक सिरप से मृत बच्चों की श्रद्धांजलि दी:  नर्मदापुरम कांग्रेस ने कैंडल मार्च निकाला; स्वास्थ्य मंत्री का इस्तीफा मांगा – narmadapuram (hoshangabad) News



नगर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी गई।

छिंदवाड़ा और बैतूल में अमानक कोल्ड्रिफ सिरप पीने से मृत मासूम बच्चों को नर्मदापुरम में गुरुवार को श्रद्धांजलि दी गई। नगर कांग्रेस ने नवजात मासूमों के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सतसते से लेकर इंदिरा चौक तक कैंडल मार्च निकाला। मौन धारण कर श्रद

.

कैंडल मार्च में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा, चन्द्रगोपाल मलैया, नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, अनोखी राजोरिया, महेन्द्र शर्मा, महेश पाण्डेय, अजय सैनी, फैजान उल हक़, अजीत बिष्ट‌,‌ अजय दुबे‌ ,अरुण दीक्षित, राजेंद्र मिश्रा, संतोष तोमर, गुलाम हैदर, विजेंद्र राजपूत‌, गुलाम मुस्तफा, राकेश दुबे, कमलेश बाथरे, सुरज तिवारी, रिजवान खान, हेमंत चौधरी, जिज्जी जोसफ, कुलदीप राठौर समेत अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।



Source link