इंदौर में चोरी का आरोपी आपत्तिजनक हालत में पकड़ाया: हिंदू युवती को 20 दिन पहले अगवाकर लाया, महाराष्ट्र पुलिस से किया जा रहा संपर्क – Indore News

इंदौर में चोरी का आरोपी आपत्तिजनक हालत में पकड़ाया:  हिंदू युवती को 20 दिन पहले अगवाकर लाया, महाराष्ट्र पुलिस से किया जा रहा संपर्क – Indore News


इंदौर के हीरानगर में करणी सेना ने बुधवार रात आपत्तिजनक हालत में एक युवक और युवती को इलाके से पकड़ा था। उन्हें हीरानगर पुलिस के सुपुर्द किया गया। पकड़ाया युवक वर्ग विशेष से है। पुलिस ने जब उसकी जानकारी निकाली तो महाराष्ट्र में तीन चोरी में फरारी निकला।

.

युवती को लेकर परिवार ने किसी तरह की गुमशुदगी दर्ज नहीं की है। सरफरोश के महाराष्ट्र के चंद्रपुर के रामपुरा में तीन चोरी के अपराध में फरार होने की बात सामने आई है। एफआईआर दर्ज कराई गई है। उसके अन्य अपराधो की जानकारी निकाली जा रही है।

QuoteImage



Source link