इंदौर में युवक की चाकू मारकर हत्या: वाइन शॉप के बाहर हुआ था विवाद, 3-4 बदमाशों से घेरकर मारा – Indore News

इंदौर में युवक की चाकू मारकर हत्या:  वाइन शॉप के बाहर हुआ था विवाद, 3-4 बदमाशों से घेरकर मारा – Indore News



इंदौर के विजयनगर क्षेत्र के स्कीम नंबर 54 में बुधवार रात एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने उसके सीने पर चाकू से हमला किया। बताया जाता है कि युवक अपने दोस्त का जन्मदिन होने के कारण वहां शराब पीने पहुंचा था।

.

विजयनगर पुलिस के मुताबिक, मृतक का नाम पार्थ दीवान (19) है। उसकी चार से पांच बदमाशों ने चाकू मारकर हत्या कर दी।शुरुआती जानकारी के अनुसार, पार्थ अपने दोस्त चिराग की बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए वाइन शॉप के बाहर बने अवैध अहाते में शराब पीने पहुंचा था।

मामूली विवाद पर कर दिया वार

पार्टी के दौरान बाहर निकलते समय उसकी कुछ युवकों से कहासुनी हो गई। पहले दोनों पक्षों में मामूली विवाद हुआ, लेकिन थोड़ी देर बाद बदमाशों ने मारपीट शुरू कर दी और हथियार से पार्थ पर हमला करने की कोशिश की। वह बचने के लिए भागा, लेकिन करीब 50 मीटर की दूरी पर तीन बदमाशों ने उसे घेर लिया और उस पर चाकू से कई वार कर दिए।

आरोपियों की तलाश जारी

हमले के बाद आरोपी एक्टिवा से फरार हो गए। घायल पार्थ को मौके पर मौजूद लोगों ने नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। देर रात घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

पुलिस के अनुसार, हमलावरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आरोपियों की तलाश जारी है।

इंदौर के विजयनगर में स्कीम नंबर 54 में बुधवार रात एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। बदमाशो ने उसके सीने में चाकू मारा। बताया जाता है कि वह अपने दोस्त का बर्थडे होने के चलते यहां शराब पीने पहुंचा था। विजयनगर पुलिस के मुताबिक घटना स्कीम नंबर 54 की है। यहां पर पार्थ दीवान(19)की चार से पांच बदमाशो ने सीने में चाकू मारकर हत्या कर दी। पहले पार्थ के साथ बदमाशो ने मारपीट की थी। वह अपने दोस्त चिराग की बर्थडे पार्टी होने से वाइन शॉप के बाहर बने अवैध अहाते में शराब पीने पहुंचा था। पार्टी के दौरान बाहर निकलते समय कुछ युवको से उसकी कहासुनी हो गई। दोनों पक्षों में पहले मामूली विवाद हुआ कुछ देर बाद बदमाशो ने यहां मारपीट की ओर हथियार से पार्थ पर हमला करने का प्रयास किया। वह बचने के लिए भागा लेकिन करीब 50 मीटर की दूरी पर तीन बदमाशों ने पार्थ पर जानलेवा हमला कर दिया और एक्टिवा से भाग गए। आरोपियो ने उसके सीने में जमकर चाकू मारे और भाग निकले। यहां मौजूद लोग उसे नजदीक के अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन उसकी जान नही बच पाई। देर रात इस मामले की जानकारी लगने के बाद अफसर मौके पर पहुंचे। हमला करने वाले बदमाशो के सीसीटीवी सामने आए है। आरोपियो की तलाश की जा रही है।



Source link