उमरिया में कफ सिरप से बच्चों की मौत पर विरोध: कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च, स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे की मांग – Umaria News

उमरिया में कफ सिरप से बच्चों की मौत पर विरोध:  कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च, स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे की मांग – Umaria News


उमरिया जिला मुख्यालय में कांग्रेस पार्टी ने कफ सिरप से बच्चों की मौत के विरोध में कैंडल मार्च निकाला। छिंदवाड़ा और बैतूल जिलों में जहरीली कफ सिरप के कारण 23 बच्चों की मौत के बाद यह प्रदर्शन किया गया।

.

जिला कांग्रेस कमेटी के आयोजित यह कैंडल मार्च जय स्तंभ चौक से गांधी चौक तक लगभग एक किलोमीटर लंबा था। इसमें करीब सौ कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए और उन्होंने घटना पर अपना विरोध दर्ज कराया।

इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय कोल ने बच्चों की मौत के दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने जहरीली कफ सिरप बनाने वाली फार्मा कंपनी पर भी कार्रवाई की बात कही।

कोल ने स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला के इस्तीफे और पीड़ित परिवारों को सरकार मुआवजा दे, इसकी भी मांग उठाई।

कैंडल मार्च के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोतवाली और यातायात पुलिस चौराहों पर तैनात रही। मार्च आठ बजे गांधी चौक पर समाप्त हुआ।



Source link