Last Updated:
Richa Ghosh 94 runs: 22 साल की ऋचा ने टॉप ऑर्डर के फेल होने के बाद 94 रन की शानदार पारी खेली, जिससे भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 251 रन का चैलेंजिंग टोटल खड़ा किया.
विशाखापट्टनम: महिला वनडे वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की ऋचा घोष भले ही शतक से चूक गईं, लेकिन अपनी 94 रन की पारी के दौरान उन्होंने एक रिकॉर्ड अपने नाम किए. भारत ने 26 ओवर में 102/6 से 49.5 ओवर में 251 रन तक चमत्कारिक वापसी की, जिसमें नंबर 8 बैटर ऋचा घोष ने अहम भूमिका निभाई.
महिला वनडे में सबसे तेज हजार रन (गेंद)
917- ऐश गार्डनर
943- नेट साइवर-ब्रंट
1,010- ऋचा घोष
1,011- मेग लैनिंग
1,022- एलिसा हीली
आज से पहले ऋचा का सर्वोच्च स्कोर 2025 में कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ 74 रन था. मैच में अयाबोंगा खाका के ओवर में 19 रन लूटने के लिए ऋचा घोष ने दो चौके और एक छक्का लगाया, जबकि स्नेह राणा ने भी एक चौका लगाया. ऋचा अब महिला वनडे में 1,000 रन बनाने वाली सबसे तेज भारतीय भी बन चुकीं हैं.
Milestone 🔓
1⃣0⃣0⃣0⃣ ODI runs & going strong! 💪
Well done, Richa Ghosh! 👏 👏