Chhindwara News: छिंदवाड़ा में संदिग्ध कफ सिरप पीने से कई मासूमों की मौत के बाद माहौल गमगीन है. पीड़ित परिवारों के आंसू थम नहीं रहे हैं. न्यूज 18 की टीम ने जब परिजनों से बात की तो दर्दनाक हालात सामने आए. वहीं, बीजेपी पार्षद अनुज पाटकर ने खुलासा किया कि नागपुर के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश अग्रवाल ने बच्चों की किडनी खराब होने की बढ़ती शिकायतों पर पहले ही अलर्ट किया था. पाटकर ने इस बारे में छिंदवाड़ा कलेक्टर और एसडीएम को भी जानकारी दी थी, लेकिन समय पर कार्रवाई नहीं हुई.