पन्ना में कांग्रेस ने छिंदवाड़ा जहरीले कफ सिरप मामले में बच्चों की मौत के विरोध में कैंडल मार्च निकाला। यह प्रदर्शन गुरुवार 9 अक्टूबर को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर छत्रसाल पार्क से अंबेडकर चौक तक किया गया।
.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनीस खान ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने घटना पर दुख व्यक्त किया है और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की है। उनके निर्देश पर प्रदेश के सभी जिला और ब्लॉक मुख्यालयों पर कैंडल मार्च आयोजित किए गए।
इन मार्चों में मृत बच्चों को श्रद्धांजलि दी गई और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला के तत्काल इस्तीफे की मांग की गई।
पन्ना में, जिला कांग्रेस कमेटी और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के संयोजन में कार्यकर्ताओं ने छत्रसाल पार्क से अंबेडकर चौराहे तक कैंडल मार्च निकाला।
कार्यकर्ताओं ने मोमबत्तियां लेकर सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाए। उन्होंने मासूमों की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
कैंडल मार्च के समापन पर, अंबेडकर चौराहे पर कांग्रेसियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत बच्चों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

