कफ सिरप से बच्चों की मौत का मामला: कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च, CM-स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे की मांग – Dewas News

कफ सिरप से बच्चों की मौत का मामला:  कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च, CM-स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे की मांग – Dewas News


देवास में जहरीले कफ सिरप से बच्चों की मौत के विरोध में कांग्रेस ने गुरुवार रात कैंडल मार्च निकाला। कांग्रेसियों ने कहा कि प्रदेश में अब तक 24 बच्चों की मौत हो चुकी है, जबकि 5 बच्चे अभी भी गंभीर हालत में हैं।

.

शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रयास गौतम और जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष मनीष चौधरी के नेतृत्व में यह मार्च शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरा। स्वामी विवेकानंद प्रतिमा पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और स्वास्थ्य मंत्री से इस्तीफे की मांग की।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यह लापरवाही प्रदेश की लचर स्वास्थ्य सेवाओं पर सरकार के मुखिया और स्वास्थ्य मंत्री के ध्यान न देने का परिणाम है। उन्होंने आरोप लगाया कि इसी वजह से मासूम बच्चों की जान गई।

इस दौरान प्रदीप चौधरी, भगवान सिंह चावडा, नजर शेख मामू, सुधीर शर्मा, मंसूर शेख, विक्रम पटेल, रोशन रायकवार, गुरूचरण सिंह सलूजा, ज्ञानसिंह दरबार, जितेन्द्र सिंह मोंटू, चंद्रपाल सिंह सोलंकी, प्रदीप सांगते पहलवान, विश्वजीत सिंह चौहान, अनिल गोस्वामी, राजेश राठौड, प्रतिक शास्त्री, राधाकिशन सोलंकी, गुलाबसिंह, नीलेश वर्मा, दिलीप परमार, हर्षप्रतापसिंह गौड, विशाल यादव, शाहिद मोदी, गोवर्धन देसाई, मुकेश शर्मा, रोहित अंधेरिया, दीपेश हरोडे, जयप्रकाश मालवीय सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।



Source link