कफ सिरप से मृत बच्चों को कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि: स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल का इस्तीफा मांगा, कंपनी मालिक पर FIR दर्ज करने की मांग – Balaghat (Madhya Pradesh) News

कफ सिरप से मृत बच्चों को कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि:  स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल का इस्तीफा मांगा, कंपनी मालिक पर FIR दर्ज करने की मांग – Balaghat (Madhya Pradesh) News


छिंदवाड़ा में कोल्ड्रिफ कफ सीरप पीने से हुई दो दर्जन से अधिक बच्चों की मौत के मामले को लेकर गुरुवार शाम कांग्रेस ने बालाघाट में कैंडल मार्च निकाला और मृत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस ने इस गंभीर मामले के लिए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र

.

जिला कांग्रेस कार्यालय से शुरू हुआ यह कैंडल मार्च दुर्गा मंदिर के सामने गांधी प्रतिमा स्थल पर समाप्त हुआ, जहां कार्यकर्ताओं ने शोक श्रद्धांजलि दी।

सरकार पर लापरवाही का आरोप

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने अपने विभागीय संसाधनों से इस कफ सीरप के निर्माण के बाद इसकी जांच नहीं की। इसी लापरवाही के कारण रासायनिक केमिकल मिले सिरप को पीने से बच्चों की मौत हुई है, जो प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।

शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्याम पंजवानी ने कहा कि इतनी बड़ी त्रासदी के बावजूद सरकार अभी भी सो रही है। उन्होंने कहा, “सरकार ने उत्पाद तो बैन कर दिए हैं, लेकिन श्रीसन कंपनी के मालिक पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। कांग्रेस मांग करती है कि मालिक पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें सजा दिलाई जाए और नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल का इस्तीफा लिया जाए।”

पंजवानी ने चेतावनी दी कि यदि सरकार स्वास्थ्य मंत्री का इस्तीफा नहीं लेती है तो आगामी समय में कांग्रेस सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगी।



Source link