नगर के मार्ग पर बैनर लेकर चलते कांग्रेसी नेता।
आगर मालवा में छिंदवाड़ा बाल मृत्यु मामले को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने गुरुवार शाम कैंडल मार्च निकाला। यह मार्च पुराने माधवगंज से विजय स्तंभ चौराहे तक निकाला गया, जिसमें मृत बच्चों को श्रद्धांजलि दी गई और सरकारी व्यवस्था पर सवाल उठाए गए।
.
यह घटना छिंदवाड़ा में कोल्डरीफ कफ सीरप पीने से 24 मासूम बच्चों की मौत के बाद सामने आई है। इस घटना से पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है और विपक्ष लगातार सरकारी सिस्टम की लापरवाही को लेकर हमलावर है।
कैंडल मार्च के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजयलक्ष्मी तंवर ने भाजपा सरकार और स्वास्थ्य मंत्री पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा की भ्रष्ट सरकार के कारण 24 माताओं की गोद सूनी हो गई। तंवर ने इसे सामान्य मौत नहीं, बल्कि बच्चों की हत्या बताया और स्वास्थ्य मंत्री को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने यहां तक कहा कि ऐसे मंत्री को जूते से मारना चाहिए।
कैंडल जलाकर नगर के मार्ग से निकले कांग्रेसी।
तंवर ने मुख्यमंत्री मोहन यादव और स्वास्थ्य मंत्री से तत्काल इस्तीफा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि इन मौतों की जिम्मेदारी सरकार को लेनी होगी।
इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता गुड्डू लाला, एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर, अमित अजमेरा, कमल जाटव, गौरीशंकर सूर्यवंशी, बहादुर दायमा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

चौराहे पर मृत बच्चों को श्रद्धांजलि देते कांग्रेसी।