कार्रवाई के विरोध में औषधि विक्रेता संघ ने शहर में बंद किए मेडिकल स्टोर्स, प्रशासन से बैठक के बाद शाम को खोले – Sagar News

कार्रवाई के विरोध में औषधि विक्रेता संघ ने शहर में बंद किए मेडिकल स्टोर्स, प्रशासन से बैठक के बाद शाम को खोले – Sagar News


जिले में नियमों को ताक पर रखकर संचालित हो रहे मेडिकल स्टोर्स पर चल रहीं कार्रवाइयों को लेकर बुधवार को जिला औषधि विक्रेता संघ ने हड़ताल कर दी। खाद्य औषधि विभाग द्वारा की जा रही जांच बंद करने और कटरा के सिंघई मेडिकल स्टोर का निलंबित लाइसेंस तत्काल बहाल

.

जिला प्रशासन द्वारा तानाशाही करते हुए दवा विक्रेताओं पर अनैतिक रूप से बिना सुनवाई करे अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा है। लेकिन जब संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार जैन से पूछा कि प्रशासन किस तरह मनमानी कर रहा है तो वह कुछ स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए और बाद में बात करने का बोलते हुए फोन रख दिया। हालांकि प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद शाम 6 बजे के करीब हड़ताल समाप्त करते हुए मेडिकल स्टोर्स खुल गए।

ऐसे हड़ताल पर नहीं जा सकते: सीएमएचओ डॉ. ममता तिमोरी ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं, जिसमें मेडिकल स्टोर्स भी शामिल हैं, अति आवश्यक वस्तु अधिनियम के दायरे में आते हैं। इन्हें इस तरह से बंद नहीं किया जा सकता। प्रदेश में इतने सारे बच्चों की मौत हो गई। उसका कारण सिरप हो या अन्य कोई वजह हो। इस घटना से शासन-प्रशासन के साथ हर व्यक्ति दुखी है। ऐसे में यदि मेडिकल संचालक जांच और कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं, तो यह समझ आता है कि यह लोग भी गलत चीज में शामिल हैं। जो भी गलत हैं उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई होना चाहिए।

सीधी बात – अशोक कुमार जैन, जिला औषधि विक्रेता संघ अध्यक्ष

सवाल पूछने पर अध्यक्ष बोले- बाद में बात करेंगे

Q. बंद को लेकर आपकी क्या मांग है? – सिंघई मेडिकल खुलवाने की है, और कोई मांग नहीं है। Q. जिसे मनमानी कार्रवाई बता रहे हैं, उसमें क्या बताना चाह रहे हैं? – दो माह से जो अखबारों में छप रहा है, उससे शिकायत है, इस तरह से नहीं छपना चाहिए। Q. किस तरह की शिकायत है, स्पष्ट बताएं? – लिखा जा रहा है कि नशे की दवाइयां बेची जा रहीं और भी अन्य चीजें, जरूरत के हिसाब से सब दवाएं रखनी पड़ती हैं। Q. नशे की दवाइयां तो मिल रही हैं मेडिकल पर, फार्मासिस्ट नहीं हैं, बिल नहीं हैं, क्या यह सही है? – सही तो नहीं है, मैं अभी बात नहीं कर पाऊंगा, बाद में बात करते हैं।

नियम विरुद्ध संचालन किया तो कार्रवाई हाेगी

^सिटी मजिस्ट्रेट ने मेडिकल स्टोर संचालक व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक की थी। उनकी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया है। लेकिन नियम विरुद्ध मेडिकल स्टोर्स संचालन पर कार्रवाई की जाएगी।– संदीप जीआर, कलेक्टर



Source link