अनूपपुर जिले के कोतमा विकास खंड के ग्राम क्योटार में 14 लाख रुपये की लागत से बनी नल-जल योजना ठप हो गई है। इस योजना का उद्देश्य ग्राम पंचायत भाटाडांड के तहत हर घर में शुद्ध पेयजल पहुंचाना था, लेकिन लाखों खर्च करने के बाद भी ग्रामीणों को पिछले एक सप्ता
.
ठेकेदार की लापरवाही के कारण नल-जल योजना के लिए बनी पानी की टंकी में लीकेज हो गई है। इसके साथ ही, जगह-जगह पाइपलाइन में भी रिसाव के कारण पानी की आपूर्ति पूरी तरह से बाधित है।
ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने इस समस्या के बारे में कई बार सरपंच को सूचित किया, लेकिन उनकी शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। इस वजह से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है।
ग्राम सरपंच ओमवती सिंह पाव ने इस मामले पर कहा है कि ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि पानी की टंकी की मरम्मत का काम जल्द ही पूरा किया जाएगा, ताकि ग्रामीणों को शीघ्र ही पानी उपलब्ध हो सके।