खरगोन-खंडवा हाईवे पर मिला पटाखों का बारूद: बम स्क्वायड ने की पुष्टि, सड़क धुलवाई; अज्ञात वाहन की तलाश जारी – Khargone News

खरगोन-खंडवा हाईवे पर मिला पटाखों का बारूद:  बम स्क्वायड ने की पुष्टि, सड़क धुलवाई; अज्ञात वाहन की तलाश जारी – Khargone News



खरगोन में खंडवा-बड़ोदरा हाईवे पर यातायात थाने के पास एक वाहन से पटाखों में इस्तेमाल होने वाला बारूद सड़क पर बिखर गया। लगभग 50 मीटर के दायरे में बारूद फैला हुआ था। पुलिस के पहुंचने से पहले ही वाहन शहरी सीमा से बाहर निकल चुका था।

.

यातायात पुलिस ने तत्काल कंट्रोल रूम को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर बम और डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया गया। टीम ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की और बिखरे हुए पदार्थ के पटाखों में उपयोग होने वाले बारूद होने की पुष्टि की।

बम स्क्वायड प्रभारी संजय मौर्य ने बताया कि सैंपल के भौतिक निरीक्षण में सल्फर, पोटेशियम नाइट्रेट और चारकोल का मिश्रण पाया गया है। उन्होंने कहा कि यह मिश्रण आग के संपर्क में आने पर अत्यधिक ज्वलनशील होता है और आमतौर पर इसका उपयोग पटाखे बनाने में किया जाता है।

यातायात सब इंस्पेक्टर राजकुमार चौधरी ने जानकारी दी कि लोगों से सूचना मिलने के बाद तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम, वरिष्ठ अधिकारियों और नगर पालिका को सूचित किया गया। सड़क को फायर फाइटर की मदद से धुलवाया गया। पुलिस अब उस अज्ञात ट्रक के संबंध में जानकारी जुटा रही है जिससे यह बारूद गिरा था।



Source link