खरगोन में कांग्रेस ने मृत बच्चों को दी श्रद्धांजलि: अमानक कफ सिरप से मौत पर स्वास्थ्य मंत्री का इस्तीफा मांगा – Khargone News

खरगोन में कांग्रेस ने मृत बच्चों को दी श्रद्धांजलि:  अमानक कफ सिरप से मौत पर स्वास्थ्य मंत्री का इस्तीफा मांगा – Khargone News


खरगोन में जिला कांग्रेस ने अमानक कफ सिरप से बच्चों की मौत के मामले में श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान कांग्रेस ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे की मांग भी की।

.

यह श्रद्धांजलि कार्यक्रम गुरुवार शाम 6.30 बजे नगर पालिका तिराहा पर आयोजित किया गया। मृत बच्चों को मोमबत्ती जलाकर याद किया गया और दो मिनट का मौन रखा गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष रवि नाईक ने इस घटना को ‘हत्या का मामला’ बताते हुए कहा कि बच्चों की मौत स्वाभाविक नहीं थी। उन्होंने इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार को दोषी ठहराया। नाईक ने स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे की मांग करते हुए मुख्यमंत्री से उन्हें तत्काल बर्खास्त करने की अपील की।

कार्यक्रम में डॉक्टर गोविंद सिंह मुजाल्दा, विजय कोचले, राजेश मंडलोई ल, राजेंद्र सिंह मंडलोई, दिनेश पटेल, सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।



Source link