खुशी-खुशी पति कर रहा था करवा चौथ की तैयारी, अचानक आ टपका बीवी का लवर, 9 महीने की गर्भवती थी…

खुशी-खुशी पति कर रहा था करवा चौथ की तैयारी, अचानक आ टपका बीवी का लवर, 9 महीने की गर्भवती थी…


Last Updated:

Gwalior: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से पति-पत्नी का एक गजब मामला सामने आया है, यहां एक पति घर पर बीवी के साथ पहला करवा चौथ मनाने की तैयारी कर रहा था, लेकिन पत्नी को तो उसका प्रेमी उठा ले गया. चलिए आपको बताते हैं पूरा मामला क्या है.

करवा चौथ पर टूट गया पति का दिल (सांकेतिक तस्वीर)

ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से पति-पत्नी का एक गजब मामला सामने आया है, यहां एक पति घर पर बीवी के साथ पहला करवा चौथ मनाने की तैयारी कर  रहा था, उसने खूब सपने सजाए लेकिन करवा चौथ के पहले-पहले उसकी बीवी को उसका प्रेमी उठा कर ले गया, और पति के सारे अरमान टूट गए. इतना ही नहीं पत्नी तो 9 महीने की गर्भवती थी और कुछ ही दिनों में उनके घर में किलकारियां गूंजने वाली थीं. चलिए आपको बताते हैं ये अजब-गजब मामला क्या है.

दरअसल, मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर के तिघरा थाना क्षेत्र के गिर्जा गांव की है. गांव का ही निवासी गिरिराज गुर्जर की शादी डेढ़ साल पहले श्योपुर जिले की रहने वाली अन्नू गुर्जर से हुई थी. लेकिन शादी के बाद से ही मुरैना जिले का रहने वाला योगेंद्र गुर्जर उर्फ योगी महिला के पति गिरिराज को लगातार धमकाता और परेशान करता था.

घर पर घुस आए 15 बदमाश
बुधवार के रात तो हद ही हो गई, 15 बदमाश अचानक गिरिराज गुर्जर के घर घुस आए. आए तो आए अपने साथ बंदूकें भी लेकर आए और घर में फायरिंग शुरू कर दी.  बेखौफ बदमाशों ने बंदूक के बटों से परिवार को पीटा. इसके बाद बदमाश बहू अन्नू को उठा ले गए, जो कि 9 महीने की प्रेग्नेंट है.

करवा चौथ पर टूट गया पति का दिल
जांच की गई तो पता चला कि, आरोपी योगेंद्र का अन्नू से प्रेम प्रसंग था. हालांकि किसी कारणवश अन्नू की शादी योगेंद्र से नहीं हो पाई. योगेंद्र प्रेमिका को उठाने की फिराक में था. इसी कारण करवा चौथ से ठीक दो दिन पहले उठा ले गया. उधर बेचारा पति गिरिराज करवा चौथ की तैयारी कर रहा था. यहां उसकी पत्नी को उसका बॉयफ्रेंड भगा ले गया. इस हादसे के बाद उसका दिल टूट गया.

नौ महीने की गर्भवती है अन्नू
पूछताछ में ससुर बृजलाल ने बताया कि, अन्नू नौ महीने की गर्भवती है. बदमाशों ने मुझे, मेरी पत्नी, मां और भाई को पीटा और बहू को उठाकर ले गए. फिलहाल घायलों को जेएएच में भर्ती कराया गया है. वहीं गोली किसी को नहीं लगी है. पुलिस अब अन्नू और बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.

yamini singh

यामिनी सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. फिलहाल न्यूज18 में ये क्राइम सेक्शन को देख रही हैं. इन्हें देश (Nation) और विदेश (International) मामलों में भी गहरी रुचि है. खबरों से जुड़ी और जानकारी के लिए …और पढ़ें

यामिनी सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. फिलहाल न्यूज18 में ये क्राइम सेक्शन को देख रही हैं. इन्हें देश (Nation) और विदेश (International) मामलों में भी गहरी रुचि है. खबरों से जुड़ी और जानकारी के लिए … और पढ़ें

homecrime

खुशी-खुशी पति कर रहा था करवा चौथ की तैयारी, अचानक आ टपका बीवी का लवर, फिर…



Source link