गुना में इंटर स्कूल बैडमिंटन टूर्नामेंट कल से: लगभग 20 स्कूलों के 200 से ज्यादा खिलाड़ी भाग लेंगे; युवराज क्लब में खेले जाएंगे मैच – Guna News

गुना में इंटर स्कूल बैडमिंटन टूर्नामेंट कल से:  लगभग 20 स्कूलों के 200 से ज्यादा खिलाड़ी भाग लेंगे; युवराज क्लब में खेले जाएंगे मैच – Guna News



टूर्नामेंट की जानकारी देते आयोजक।

डिस्ट्रिक्ट गुना बैडमिंटन एसोसिएशन और युवराज क्लब गुना के तत्वावधान में इंटरस्कूल बैडमिंटन चैंपियनशिप कल से शुरू होगी। इसमें जिलेभर के सरकारी, प्राइवेट स्कूलों के बैडमिंटन खिलाड़ी शामिल होंगे। तीन दिन तक चलने वाले टूर्नामेंट का समापन 12 अक्टूबर को हो

.

चैंपियनशिप के चेयरपर्सन राजेश मोहन अग्रवाल, अध्यक्ष विजय सिंह परिहार, सचिव डॉ गौरव जैन, संयोजक साकेत जैन और युवराज क्लब के सचिव संजय अग्रवाल ने गुरुवार को टूर्नामेंट की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट का शुभारंभ 10 अक्टूबर को स्थानीय युवराज क्लब में होने जा रहा है।

उन्होंने बताया कि शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पाटी के जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह सिकरवार और विशेष अतिथि के रूप में रेडक्रॉस सोसायटी के नवनिर्वाचित चेयरमेन डॉ एलके शर्मा रहेंगे। जिला गुना बैडमिंटन एसोसिएशन के पुनर्गठन को अभी मात्र तीन माह का समय हुआ है। इतने अल्प समय में बैडमिंटन एसोसिएशन के उत्साही पदाधिकारियों द्वारा इस तरह की पहली प्रतियोगिता गुना शहर में आयोजित की जा रही है।

उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट 10 अक्टूबर से शुरू होकर 12 अक्टूबर तक चलेगा। इसमें शहर भर के करीब 20 स्कूल की सहभागिता रहेगी और खिलाडियों की संख्या लगभग 200 के आसपास रहेगी। यह प्रतियोगिता युवराज क्लब के दिवंगत सदस्य योगेश विजयवर्गीय की स्मृति में आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता के फ़ाइनल मैच एवं प्रस्कार वितरण समारोह 12 अक्टूबर को युवराज क्लब परिसर में आयोजित किया जाएगा।



Source link