अशोकनगर के चंदेरी थाना क्षेत्र में 34 लाख रुपये की आर्थिक धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। खिड़की दरवाजा निवासी जहीन अहमद (56) ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उसके साथ यह ठगी की गई है। शिकायतकर्ता ने LIC एजेंट पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।
.
LIC एजेंट ने निवेश के लिए प्रेरित किया
पीड़ित ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि चंदेरी के रहना वाला सत्येन्द्र चतुर्वेदी, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का एजेंट है। सत्येन्द्र ने उन्हें LJCC और SSV नामक दो कंपनियों में निवेश के लिए प्रेरित किया था। जहीन अहमद, उसकी पत्नी समीना खानम और पुत्र मोहम्मद फराज अख्तर के नाम से इन दोनों कंपनियों में FD और MIP योजनाओं में कुल 70 लाख रुपये जमा किए गए थे।
FD तोड़कर 34 लाख हड़पने का आरोप
शिकायतकर्ता ने बताया कि इनमें से सात FD, 24 जुलाई 2024 को परिपक्व हो गई थीं, जिनकी कुल राशि लगभग 34 लाख रुपये थी। जहीन अहमद का आरोप है कि सत्येन्द्र चतुर्वेदी ने इन FD की मूल रसीदें यह कहकर ले लीं कि वह कंपनी से नकद राशि निकलवा कर देगा। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि सत्येंद्र ने इन FD को तोड़कर 34 लाख रुपये की राशि स्वयं निकाल ली और रकम भी वापस नहीं की।
LJCC और SSV नाम की कंपनी पर आरोप
जहीन अहमद ने यह भी बताया कि उसके और उसके परिवार के नाम से LJCC और SSV कंपनी में अभी भी लगभग 53 लाख रुपये की FD और MIP योजनाएं चल रही हैं, जो भविष्य में परिपक्व होंगी। जहीन ने इन कंपनियों के पदाधिकारियों पर भी धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। चंदेरी पुलिस ने मामले में धारा 318(4) और 316(2) BNS के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।