जॉब & एजुकेशन बुलेटिन: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग में 938 भर्तियां, भारतीय सेना में वैकेंसी; SSC का X अकाउंट शुरू

जॉब & एजुकेशन बुलेटिन:  महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग में 938 भर्तियां, भारतीय सेना में वैकेंसी; SSC का X अकाउंट शुरू


  • Hindi News
  • Career
  • Under Which The Flying Instructors Of The Indian Air Force Will Now Work As Trainers In The Royal Air Force Of Britain.

4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्कार टॉप जॉब्स में आज बात भारतीय सेना में वैकेंसी और महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग में आवेदन शुरू होने की। करेंट अफेयर्स में बात साहित्य के लिए मिले नोबेल समेत अन्य खबरों की। टॉप स्टोरी में बात महाराष्ट्र PSC की 10 कैंडिडेट्स की जॉइनिंग कैंसिल करने की।

करेंट अफेयर्स

1. हंगरी के लेखक को साहित्य के लिए नोबेल मिला

स्वीडन की स्वीडिश एकेडमी आज साहित्य के नोबेल का ऐलान किया। हंगरी के राइटर लास्जलो क्रास्नाहोरकाई (László Krasznahorkai) को नोबेल मिला है।

लास्जलो क्रास्नाहोरकाई को डीप थिंकिंग से जुड़ी कहानियां लिखते हैं।

लास्जलो क्रास्नाहोरकाई को डीप थिंकिंग से जुड़ी कहानियां लिखते हैं।

  • उनकी किताबें ‘सैटानटैंगो’ और ‘द मेलांकली ऑफ रेसिस्टेंस’ पर फिल्में बन चुकी हैं। इन पुरस्कारों की घोषणा शाम 4:30 बजे हुई।
  • विजेता को 11 मिलियन स्वीडिश क्रोना (10.3 करोड़ रुपए), सोने का मेडल और सर्टिफिकेट 10 दिसंबर को स्टॉकहोम में दिए जाएंगे।

2. ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी भारत में कैंपस खोलेंगी

ब्रिटेन की 9 यूनिवर्सिटी भारत में कैंपस खोलेंगी। ब्रिटिश PM कीर स्टार्मर ने मुंबई में ये ऐलान किया। स्टार्मर और पीएम मोदी ने गुरुवार सुबह हुई बातचीत में ट्रेड एग्रीमेंट पर साइन किए।

रक्षा सहयोग के क्षेत्र में भारत और ब्रिटेन ने सैन्य प्रशिक्षण समझौता किया है।

रक्षा सहयोग के क्षेत्र में भारत और ब्रिटेन ने सैन्य प्रशिक्षण समझौता किया है।

  • जिसके तहत भारतीय वायुसेना के फ्लाइंग प्रशिक्षक अब ब्रिटेन की रॉयल एयर फोर्स में ट्रेनर के रूप में काम करेंगे।
  • इसके बाद PM मोदी ने कहा कि इस समझौते से दोनों देशों के बीच आयात आसान होगा। इससे कारोबार बढ़ेगा और युवाओं को रोजगार मिलेगा।

3. कर्नाटक सरकार ने महिलाओं के लिए पीरियड्स लीव शुरू की

इस पॉलिसी के तहत सरकारी दफ्तरों, निजी कंपनियों, आईटी फर्मों, गारमेंट फैक्टरियों और अन्य उद्योगों में काम करने वाली महिलाओं को हर महीने पीरियड्स के लिए एक दिन की पेड लीव मिलेगी।

4. भारतीय वायुसेना को पहला लड़ाकू विमान मिलेगा

भारतीय वायु सेना (IAF) को 17 अक्टूबर को अपना पहला हल्का लड़ाकू विमान (LCA) तेजस Mk1A मिलेगा।

इनमें 68 सिंगल-सीट वाले लड़ाकू विमान और 29 डबल-सीट वाले ट्रेनर शामिल हैं।

इनमें 68 सिंगल-सीट वाले लड़ाकू विमान और 29 डबल-सीट वाले ट्रेनर शामिल हैं।

  • नासिक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में दो तेजस एमके1ए जेट वायुसेना को सौंपे जाएंगे।
  • वे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) का भी दौरा करेंगे।

टॉप जॉब्स

1. महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग में आवेदन शुरू

एमपीएससी ग्रुप -सी सर्विस कंबाइंड प्रीलिमिनरी एग्जाम 2025 का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। साथ ही आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत भी हो चुकी है। इस भर्ती से संबंधित प्रीलिमिनरी एग्जाम 4 जनवरी को आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mpsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

2. भारतीय सेना में भर्ती

भारतीय सेना ने 143 टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स (TGC 143) भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए अविवाहित पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। ट्रेनिंग पीरियड लगभग 12 महीने होगा।

और सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप स्टोरी

1. महाराष्ट्र सरकार ने 10 अपॉइंटमेंट कैंसिल किए

महाराष्ट्र सरकार ने महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) ने 10 अपॉइंटमेंट कैंसिल कर दिए हैं। दरअसल इन कैंडिडेट्स ने जॉइनिंग से पहले होने वाली रिपोर्टिंग को स्किप कर दिया था। ये सभी क्लास बी ऑफिसर्स के पद पर अपॉइंट हुए थे।

2019 में जारी हुए सर्कुलर के मुताबिक, ‘यदि कोई उम्मीदवार कॉल लेटर प्राप्त करने के एक महीने के भीतर राज्य सेवा में शामिल नहीं होता है, तो उसकी नियुक्ति रद्द कर दी जाती है।’

2.SSC अब सोशल मीडिया पर अपडेट देगा

कर्मचारी चयन आयोग यानि SSC ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यानी एक्स (पूर्व ट्वीटर) पर अपना ऑफिशियल अकाउंट शुरू किया है।

SSC ने कैंडिडेट्स से अपील की है कि वे आयोग के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल SSC_GoI- @SSC_GoI से जुड़ें और अपडेट रहें।

आयोग की ssc.gov.in के अलावा अब सोशल मीडिया पर भी एग्जाम नोटिफिकेशन, रिजल्ट, SSC से जुड़ी सभी जानकारियां और जनरल अपेडट जारी किए जाएंगे।

SSC के चेयरमैन एस गोपालाकृष्णन का कहना है कि जल्द ही आयोग फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर भी एंट्री करेगा।

ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें...

खबरें और भी हैं…



Source link