झज्जर जिले की सुरुचि फोगाट अब नवंबर में होने वाली एयर पिस्टल वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारी में जुटी हुई है। सुरुचि फोगाट लगातार तीन वर्ल्ड कप में जीत दर्ज करने के बाद दुनिया की नंबर वन शूटर बन चुकी है। अब वह इजिप्ट में होने जा रही वर्ल्ड चैंपियनशिप में
.
हरियाणा के झज्जर जिले के सासरोली गांव की बेटी सुरुचि फोगाट ने शूटिंग की दुनिया में नया इतिहास रच चुकी है। 19 वर्षीय सुरुचि ने Munich ISSF World Cup (2025) में महिला 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में स्वर्ण जीतकर तीन लगातार विश्व कप गोल्ड की हैट्रिक पूरी की। इस जीत के साथ उन्होंने भारत को अंतरराष्ट्रीय मंच पर गर्व का अवसर दिया
सुरुचि फोगाट की फोटो।
पहलवानी से शूटिंग की ओर
सुरुचि का जन्म 28 अप्रैल 2006 को झज्जर के ससरोली गांव में हुआ। पिता इंदर सिंह फोगाट आर्मी से रिटायर्ड हैं, चाहते थे कि उनकी बेटी पहलवानी करे, लेकिन 13 साल की उम्र में हुए कंधे के फ्रैक्चर ने उनकी दिशा बदल दी। यहीं से उन्होंने निशानेबाजी को अपनाया और गुरु द्रोणाचार्य शूटिंग अकादमी भिवानी में कोच सुरेश सिंह के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण शुरू किया।
लॉकडाउन में घर बनी शूटिंग रेंज
कोविड लॉकडाउन के दौरान जब सारे खेल बंद थे, उनके पिता ने घर के पीछे ही एक छोटी शूटिंग रेंज बनवाई। इसी अस्थायी रेंज ने उन्हें निरंतर अभ्यास का मौका दिया। यही से वे राष्ट्रीय स्तर तक पहुंची और जल्द ही अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का नाम रोशन करने लगी।

म्यूनिख में जीत, तीसरी विश्व कप जीत
Munich विश्व कप में सुरुचि ने फाइनल में 241.9 अंक हासिल किए और फ्रांस की Camille Jedrzejewski को 0.2 अंक से हराया। यह उनकी लगातार तीसरी विश्व कप जीत थी, इससे पहले उन्होंने Buenos Aires और Lima में स्वर्ण जीता था।