Last Updated:
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने 2025 फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन नए फीचर्स और चार रंगों में पेश किया है, बुकिंग अक्टूबर 2025 से शुरू होगी, 2.8L टर्बो इंजन और कई फाइनेंस विकल्प मिलेंगे.
नई दिल्ली. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने 2025 फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन को नए स्टाइलिंग और फीचर के साथ पेश किया है. इस मॉडल की बुकिंग अक्टूबर 2025 के दूसरे सप्ताह से शुरू होगी. इच्छुक ग्राहक 2025 टोयोटा फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या किसी भी टोयोटा डीलरशिप पर ऑनलाइन प्री-बुक कर सकते हैं.
इस एडिशन के साथ कस्टमाइज्ड फाइनेंस सॉल्यूशंस उपलब्ध हैं, जिसमें 8 साल तक की फंडिंग योजनाएं, कम ईएमआई, टोयोटा स्मार्ट बैलून फाइनेंस और वैल्यू-एडेड सर्विसेज के लिए प्री-अप्रूव्ड विकल्प जैसे एक्सटेंडेड वारंटी और टोयोटा जेन्युइन एक्सेसरीज शामिल हैं. इसके साथ पांच साल की मुफ्त रोडसाइड असिस्टेंस, स्टैंडर्ड 3 साल/100,000 किमी वारंटी जो 5 साल/220,000 किमी तक बढ़ाई जा सकती है, और कस्टमाइजेबल टोयोटा स्माइल्स प्लस सर्विस पैकेज भी है.
क्या नया है?
2025 टोयोटा फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन चार कलर ऑप्शंस में आता है – पर्ल व्हाइट, एटीट्यूड ब्लैक, सिल्वर और सुपीरियर व्हाइट. इसमें नए डिज़ाइन की ग्रिल, फ्रंट और रियर बंपर स्पॉइलर्स और क्रोम गार्निश है. ड्यूल-टोन रूफ ब्लैक में, ग्लॉसी ब्लैक अलॉय व्हील्स और एक विशिष्ट हुड एमब्लेम इसकी स्पोर्टी लुक को और बढ़ाते हैं. अंदर, नए टोयोटा फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन में ब्लैक और मैरून ड्यूल-टोन सीटें और डोर ट्रिम्स हैं, साथ ही ऑटो फोल्डिंग मिरर्स, इल्यूमिनेटेड स्कफ प्लेट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और अन्य फीचर्स हैं.