ट्राइबल म्यूजियम में देखे कठपुतली का पुतुल समारोह: 35 इलाकों में गुल रहेगी बिजली; जानिए शहर में कहां-क्या खास रहेगा – Bhopal News

ट्राइबल म्यूजियम में देखे कठपुतली का पुतुल समारोह:  35 इलाकों में गुल रहेगी बिजली; जानिए शहर में कहां-क्या खास रहेगा – Bhopal News



इन इलाकों में बिजली कटौती होगी

  • सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक चिंतामण रोड, चौक बाजार एवं आसपास।
  • सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक 1100 क्वार्टर, बिसनखेड़ी, लक्ष्मी टॉकीज रोड, नेहरू रोड, बेलदारपुरा, अलीगंज, जुमेराती, कमला पार्क रोड, गिन्नौरी रोड, हाथीखाना, इस्लामपुरा, भोईपुरा, बैंड मास्टर चौराहा, त्रिपति अभिनव होम्स, गिन्नार वैली एवं आसपास।
  • सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक मंदाकिनी कॉलोनी, खादिम चौराहा, गुरुकृपा टॉवर, अल्टीमेट आर्केड, जानकी रेजीडेंसी, फॉरच्यून स्टेट, पैलेस ओर्चेड एवं आसपास के इलाके।
  • सुबह 10 से शाम 4 बजे तक आकृति ग्रीन न्यू, आईबीडी रॉयल, शिव नगर, रत्नागिरी, सहकारी परिसर, कल्पना नगर, सोनागिरी ए और सी सेक्टर एवं आसपास के क्षेत्र।

1 अक्टूबर से ‘नो-व्हीकल’ जोन भोपाल का वन विहार

  • भोपाल के वन विहार नेशनल पार्क में 1 अक्टूबर से कार या मोटरसाइकिल से नहीं ले जा सकते है। वन विहार ‘नो-व्हीकल’ जोन हो गया है। अंदर घूमने के लिए 40 गोल्फ कार्ट की व्यवस्था की गई है। वन विहार में घूमने आने वाले टूरिस्ट कई बार अपनी गाड़ियों के हॉर्न तेज आवाज में बजाते हैं। इससे अन्य पर्यटकों के साथ जानवर भी परेशान होते हैं। इसलिए वन विहार प्रबंधन यह कदम उठाया है। पढ़ें पूरी खबर

भोपाल से गुजरेगी 3 जोड़ी दिवाली-छठ पूजा स्पेशल ट्रेनें

  • त्योहारों में यात्रियों की भीड़ और लंबी वेटिंग लिस्ट को देखते हुए दीपावली और छठ पर्व के दौरान रेलवे तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाएगा।
  • इनमें मुंबई-गोरखपुर, पुणे-गोरखपुर और नागपुर-समस्तीपुर के बीच विशेष ट्रेनें शामिल हैं। पढ़ें पूरी खबर



Source link