मध्य प्रदेश सरकार छिंदवाड़ा में जहरीले कफ सीरप से हुई बच्चों की मौत के बाद सक्रिय हो गई है। इसी क्रम में, ग्वालियर में भी ड्रग विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है।ग्वालियर-चंबल संभाग के हुजरात पुल स्थित सबसे बड़े दवा बाजार में ड्रग विभाग की टीम के पह
.
ड्रग इंस्पेक्टर अनुभूति शर्मा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। टीम ने पांच कफ सीरप स्टॉकिस्ट की दुकानों से कफ सीरप के सैंपल एकत्र किए।
इन सैंपलों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। रिपोर्ट में यदि कफ सीरप में प्रतिबंधित टॉक्सिंस कंपाउंड पाए जाते हैं, तो निर्माता कंपनी के साथ-साथ संबंधित स्टॉकिस्ट पर भी कार्रवाई की जाएगी।