दतिया में महिला के बैग से 30 हजार नकद चोरी: सब्जी खरीदते समय जरूरी कागजात भी हुए गायब – datia News

दतिया में महिला के बैग से 30 हजार नकद चोरी:  सब्जी खरीदते समय जरूरी कागजात भी हुए गायब – datia News



दतिया शहर में बुधवार को दिनदहाड़े चोरी की वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए। गोविंदपुर करन का डेरा निवासी 62 वर्षीय बिमला रायकवार का बैग दोपहर के समय बाजार में खरीदारी के दौरान चोरी हो गया। बैग में 30 हजार रुपए नकद, बैंक पासबुक, मोबाइल,

.

पुलिस के मुताबिक, बिमला रायकवार अपने बेटे दीपक रायकवार के साथ दोपहर करीब 12 बजे आनंद टॉकीज रोड स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम से 40 हजार रुपए निकाले थे। उनमें से 10 हजार रुपए अलग रखकर 30 हजार रुपए उन्होंने काले रंग के बैग में रखे थे। इसके बाद मां-बेटा बाजार में सब्जी खरीदने पहुंचे।

सब्जी मंडी में सरकारी स्कूल के पास सब्जी खरीदते वक्त बिमला ने बैग बाइक की सीट पर रख दिया, जबकि दीपक अपने मोबाइल से सब्जीवाले को पेमेंट कर रहा था। इसी बीच किसी अज्ञात व्यक्ति ने मौका पाकर सीट पर रखा बैग चोरी कर लिया। जब दोनों ने बैग नहीं देखा तो आसपास तलाश की, लेकिन चोर का कोई सुराग नहीं मिला।

बाद में दोनों थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। टीआई धीरेन्द्र मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



Source link