दमोह में खाद लेने पहुंचे हजारों किसान: अव्यवस्था से बचने के लिए तहसील कार्यालय में टोकन वितरण शुरू – Damoh News

दमोह में खाद लेने पहुंचे हजारों किसान:  अव्यवस्था से बचने के लिए तहसील कार्यालय में टोकन वितरण शुरू – Damoh News


दमोह में गुरुवार सुबह सागर नाका चौकी के पास स्थित तहसील कार्यालय के सामने हजारों किसान खाद लेने के लिए जमा हो गए। भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने तहसील कार्यालय परिसर में किसानों को कतार में खड़ा कर व्यवस्थित तरीके से टोकन वितरण का काम शुरू किया है

.

इस व्यवस्था के तहत, किसानों को तहसील कार्यालय में टोकन दिए जा रहे हैं, जबकि खाद का वितरण मंडी परिसर में होगा। प्रशासन ने यह कदम किसी भी तरह की अफरा-तफरी या विवाद की स्थिति से बचने के लिए उठाया है।

मौके पर तहसीलदार रघुनंदन चतुर्वेदी और सागर नाका चौकी प्रभारी रोहित द्विवेदी पूरी व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि किसानों के लिए खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, लेकिन व्यवस्थित वितरण न होने के कारण कई बार अव्यवस्था फैल जाती है।

जिले में खाद की मांग बढ़ने का मुख्य कारण मक्का की खेती में वृद्धि है। पिछले साल दमोह जिले में 17,000 हेक्टेयर में हाइब्रिड मक्का की बुवाई की गई थी, जो इस साल बढ़कर 35,000 हेक्टेयर हो गई है। इसके अलावा, किसान अब गेहूं, चना और मसूर की बुवाई की तैयारी कर रहे हैं, जिसके लिए भी खाद की आवश्यकता है।



Source link