देवास में बिना लाइसेंस संचालित ओरेकल सीबीसीटी सेंटर बंद: स्वास्थ्य विभाग ने अवैध संचालन पर कार्रवाई की, संचालक दस्तावेज पेश नहीं कर सका – Dewas News

देवास में बिना लाइसेंस संचालित ओरेकल सीबीसीटी सेंटर बंद:  स्वास्थ्य विभाग ने अवैध संचालन पर कार्रवाई की, संचालक दस्तावेज पेश नहीं कर सका – Dewas News



देवास में स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को राम नगर चौराहे पर स्थित ओरेकल सीबीसीटी सेंटर पर कार्रवाई की। यह सेंटर बिना लाइसेंस और अनुमति के संचालित हो रहा था, जिसके बाद इसे बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।

.

विभाग को सूचना मिली थी कि सेंटर अवैध रूप से चल रहा है। सूचना के आधार पर टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। निरीक्षण के दौरान सेंटर संचालक कोई भी वैध दस्तावेज, अनुमति पत्र या पंजीयन प्रस्तुत नहीं कर सका।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सेंटर में चल रही जांच प्रक्रिया, मशीनों और रिपोर्टिंग व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया। दस्तावेजों में अनियमितता पाए जाने पर टीम ने तत्काल सेंटर को बंद करने का आदेश जारी किया। विभाग ने स्पष्ट किया कि बिना अनुमति या रजिस्ट्रेशन के किसी भी डायग्नोस्टिक सेंटर का संचालन मेडिकल एक्ट का उल्लंघन है।

विभाग ने चेतावनी दी है कि शहर में बिना अनुमति चल रहे अन्य सेंटरों पर भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि इस सेंटर का संचालन इंदौर की एक महिला डॉक्टर द्वारा किया जा रहा था, जिसकी जांच स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा रही है।

जिला स्वास्थ्य अधिकारी संतोष कोटकर ने बताया, “शिकायत मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम यहां पहुंची थी। इनके पास कोई वैध लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन और अन्य दस्तावेज नहीं पाए गए हैं। सेंटर को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं और आगे की कार्रवाई जारी है।”



Source link