नगर निगम कर्मचारी संघ की बैठक मध्यप्रदेश नगर पालिका कर्मचारी संघ के प्रांतीय सचिव राजेश सिंह राजपूत, कर्मचारी कल्याण मोर्चा के अध्यक्ष हरेन्द्र खटीक एवं पदाधिकारियों की मौजूदगी में बुधवार को हुई।
.
बैठक में कर्मचारियों ने दो माह का वेतन, पदोन्नति एवं पूर्व का बकाया एरियर न दिए जाने पर आक्रोश व्यक्त किया। बैठक में चर्चा के बाद निर्णय लिया गया कि गुरुवार को कर्मचारियों के दो माह का वेतन, पूर्व की एरियर्स राशि एवं पदोन्नति के संबंध में महापौर, निगमाध्यक्ष एवं निगमायुक्त को ज्ञापन देकर मांग की जाएगी। साथ ही कहा जाएगा कि 14 अक्टूबर तक अगर दो माह का वेतन, एरियर्स का भुगतान एवं पदोन्नति नहीं की गई तो अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी।