एयरपोर्ट रोड पर दौड़े मौत के ट्रक की चपेट में आए एक और व्यक्ति की मौत हो गई। 15 सितंबर को हुए दर्दनाक हादसे के बाद से भर्ती लॉन्ड्री संचालक ने 24 दिन के संघर्ष के बाद बुधवार को दम तोड़ दिया। उनके 4 ऑपरेशन हुए थे। दूसरे ऑपरेशन के बाद उन्हें संक्रमण फैल
.
फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को मर्च्यूरी में रखवाया है। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के हवाले किया जाएगा। इस हादसे में ये चौथी मौत है। एरोड्रम पुलिस के अनुसार, मृतक समर्थ ग्रीन सिटी निवासी संदीप बिंजवा हैं।
15 सितंबर की रात 7.30 बजे पीक आवर्स में नो इंट्री जोन में दौड़े मौत के ट्रक ने पौने दो किमी तक कई वाहनों को टक्कर मारी थी। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी और 35 लोग जख्मी हुए थे, जिनमें से 12 गंभीर थे। एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हुई थी। इसी हादसे में संदीप के पैर की दो जगह से हड्डी टूटी थी।
अब तक उनके चार ऑपरेशन हो चुके थे और प्लास्टिक सर्जरी भी की गई थी। शुरुआत में उन्हें वर्मा यूनियन में भर्ती करवाया गया था। फिर रैफर कर चोइथराम अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। साले यश गौड़ ने बताया कि घटना के दो दिन बाद जीजाजी को वर्मा यूनियन अस्पताल से चोइथराम अस्पताल में शिफ्ट किया था। वहां एक ऑपरेशन के बाद उनके शरीर में इन्फेक्शन फैलना शुरू हो गया था।