पहले कट्टे से 2 फायर किए, फिर काटा केक: मुरैना में बर्थडे पार्टी का वीडियो सामने आया, गणेशपुरा इलाके का बताया जा रहा – Morena News

पहले कट्टे से 2 फायर किए, फिर काटा केक:  मुरैना में बर्थडे पार्टी का वीडियो सामने आया, गणेशपुरा इलाके का बताया जा रहा – Morena News



मुरैना जिले में बर्थडे पार्टी के दौरान हर्ष फायरिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक केक काटने से पहले अपनी कमर से देसी कट्टा निकालकर दो हवाई फायर करता नजर आ रहा है। यह वीडियो 5 अक्टूबर का बताया जा रहा है। वीडिय

.

वीडियो में दिखा- कमर से कट्टा निकाला और कर दिए 2 फायर वायरल हो रहा वीडियो शाम के समय का है, जिसमें कुछ युवक एक युवक का जन्मदिन मना रहे हैं। जिस युवक का जन्मदिन है, वह पहले अपनी कमर से एक देसी कट्टा निकालता है और हवा में दो फायर करता है। इसके बाद वह आराम से कट्टे को वापस अपनी कमर में लगा लेता है और फिर अपना बर्थडे केक काटता है।

गणेशपुरा इलाके का बताया जा रहा वीडियो हर्ष फायरिंग का यह वायरल वीडियो बीती 5 अक्टूबर, रविवार का बताया जा रहा है। वीडियो शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के गणेशपुरा इलाके में कब्रिस्तान के पास वाली बस्ती का है। अवैध हथियार से फायरिंग की इस घटना ने एक बार फिर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

पुलिस बोली- युवकों की पहचान कर की जाएगी कार्रवाई कोतवाली थाना प्रभारी अमित भदौरिया ने बताया कि वायरल वीडियो का मामला हमारे संज्ञान में आया है। वीडियो की जांच की जा रही है। साथ ही, वीडियो में दिख रहे फायरिंग करने वाले युवकों की पहचान के लिए पुलिस टीम जुट गई है। जल्द ही उनकी पहचान कर नियमानुसार संबंधित कार्रवाई की जाएगी।

जिले में नहीं थम रही हर्ष फायरिंग की घटनाएं मुरैना में हर्ष फायरिंग का यह कोई पहला मामला नहीं है। मौका चाहे शादी, सगाई का हो या जन्मदिन का, यहां हर्ष फायर होना आम बात है। हालांकि, प्रशासन स्तर पर इस पर पूरी तरह से रोक लगी हुई है, लेकिन मॉनिटरिंग में ढिलाई के चलते ऐसी घटनाएं नहीं रुक रही हैं। कई बार इन घटनाओं के कारण खुशी का माहौल मातम में भी बदल चुका है।



Source link