पीडब्ल्यूडी के पूर्व अफसर के यहां मिला 3करोड़ का सोना: नर्मदापुरम में बनाया लग्जरी फॉर्म हाउस, मेहर गढ़वाल के प्रांतीय अध्यक्ष है जीपी मेहरा – narmadapuram (hoshangabad) News

पीडब्ल्यूडी के पूर्व अफसर के यहां मिला 3करोड़ का सोना:  नर्मदापुरम में बनाया लग्जरी फॉर्म हाउस, मेहर गढ़वाल के प्रांतीय अध्यक्ष है जीपी मेहरा – narmadapuram (hoshangabad) News


पीडब्ल्यूडी के पूर्व अफसर जीपी मेहरा।

लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार को लोक निर्माण विभाग के पूर्व चीफ इंजीनियर व मेहर गढ़वाल समाज कल्याण परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष गोविंद प्रसाद (जीपी) मेहरा के स्थित भोपाल स्थित आवास, नर्मदापुरम स्थित फॉर्म हाउस समेत 4 ठिकानों पर रेड डाली।

.

टीम को जीपी मेहरा के यहां से करीब 3 करोड़ का सोना, 17 टन शहद और भारी मात्रा में लाखों रुपए नगद बरामद हुए है।

इंजीनियर-इन-चीफ लोक निर्माण विभाग ने नर्मदापुरम के ग्राम सैनी में 100 एकड़ में फॉर्म हाउस बना रखा है। लग्जरी फॉर्म हाउस में 7 निर्मित काटेज, 32 निर्माणाधीन काटेज, 2 गोशाला, 2 बड़े तालाब, मंदिर बना रखा है।

जांच टीम को ग्राम सैनी में छापा के दौरान 17 टन शहद, कृषि भूमि, काफी महंगे कृषि उपकरण, 6 ट्रैक्टर,1 भवन, 2 मछली पालन केन्द्र भी मिले।

ग्राम सैनी में स्थित लग्जरी फॉर्महाउस में बने कॉटेज।

प्रॉपर्टी से संबंधित दस्तावेज प्राप्त हुए हैं, जिनकी लोकायुक्त जांच करवा रही है। गोपनीय सूत्रों के अनुसार फरवरी 2024 में लोक निर्माण विभाग में इंजीनियर-इन-चीफ पद से सेवानिवृत्त जीपी मेहरा (गोविंद प्रसाद मेहरा) पिता अमृतलाल मेहरा द्वारा अपनी संपूर्ण सेवाकाल के दौरान विभिन्न स्थानों पर अधिकारी के रूप में पदस्थ रहते हुए भ्रष्टाचार कर अपनी वैध आय से कई गुना अधिक असमानुपातिक संपत्ति अर्जित की गई है।

जीपी मेहरा ने अधिकांश संपत्ति स्वयं तथा पारिवारिक सदस्यों के नाम पर ली गई है। भोपाल शहर, ग्राम सैनी, तहसील सोहागपुर एवं नर्मदापुरम शहर में कई करोड़ की नामी व बेनामी अचल संपत्तियां क्रय कर निर्माण कराया गया है।

उक्त जानकारी का सत्यापन एसपी द्वारा कराया गया। सत्यापन पर प्रथम दृष्ट्या सही पाये जाने पर जीपी मेहरा के खिलाफ धारा 13(2) सहपठित 13(1)बी भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।

जीपी मेहरा का फॉर्महाउस।

जीपी मेहरा का फॉर्महाउस।

घर में कई लग्जरी महंगी गाड़ियां जीपी मेहरा के पारिवारिक सदस्य के नाम से 4 फोर व्हीलर वाहन फोर्ड एंडेवर, स्कोडा सलाविया, किया सोनेट एवं मारूती सियाज होने की जानकारी लोकायुक्त को मिली है। जिसकी जांच की जा रही है। छापे की कार्यवाही के दौरान प्राप्त प्रॉपर्टी संबंधी दस्तावेज, एफडी, शेयर एवं इंश्योरेंस से संबंधित दस्तावेजों का परीक्षण किया जाएगा।

सेमरी हरचंद चौकी से चाय, नाश्ता भेजा

जांच टीम ने जीपी मेहरा के सैनी में स्थित फॉर्म हाउस पर सुबह 5बजे छापा मारा था। टीम के लिए सुबह 10बजे नाश्ता और दोपहर 2बजे भोजन सेमरी हरचंद चौकी का स्टाफ लेकर पहुंचा था।

मेहर गढ़वाल समाज कल्याण परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष है जीपी मेहरा। फोटो 25दिसंबर 2025 का समाज के कार्यक्रम का है।

मेहर गढ़वाल समाज कल्याण परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष है जीपी मेहरा। फोटो 25दिसंबर 2025 का समाज के कार्यक्रम का है।

ग्राम सैनी के रहने वाले है जीपी मेहरा गोविंद प्रसाद (जीपी) मेहरा नर्मदापुरम जिले के सोहागपुर तहसील के सेमरी हरचंद के पास स्थित सैनी ग्राम के निवासी हैं। उनका बचपन सैनी ग्राम में बहुत कठिन परिस्थितियों में बीता। वे मेहर गढ़वाल समाज कल्याण परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष भी है। उनका नर्मदापुरम सदर बाजार में मकान भी है।



Source link