पूरी टीम बस से पहुंची, राणा खुद कार चलाते आए, कोच गंभीर के घर अकेले क्यों गए?

पूरी टीम बस से पहुंची, राणा खुद कार चलाते आए, कोच गंभीर के घर अकेले क्यों गए?


Last Updated:

Gautam Gambhir Dinner Party: हेड कोच गौतम गंभीर के घर डिनर पार्टी में जहां पूरी टीम बस से पहुंची तो हर्षित राणा अपनी कार खुद ड्राइव करते हुए पहुंचे.

गौतम गंभीर की डिनर पार्टी में पहुंचे अकेले पहुंचे हर्षित राणा

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से दिल्ली में होना है. इस आखिरी मैच से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने अपने घर में पार्टी रखी. कोच साब की आलीशान कोठी दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर एरिया में है. पूरी भारतीय टीम बस में सवार होकर यहां डिनर पार्टी के लिए पहुंची. लेकिन सेंटर ऑफ अट्रैक्शन यानी पूरी लाइमलाइट तो हर्षित राणा ले गए.

खुद कार ड्राइव करते पहुंचे हर्षित राणा
आठ अक्टूबर को रात आठ बजे के आसपास भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर के घर पहुंचे. केएल राहुल, प्रसिद्ध कृष्णा और जसप्रीत बुमराह वाइट टी-शर्ट में नजर आए तो रात में भी कप्तान शुभमन गिल की आंखों से काला चश्मा नहीं उतरा. लेकिन हर्षित राणा की एंट्री सबसे धांसू थी. हर्षित राणा टीम बस में नहीं बल्कि अपनी बीएमडब्ल्यू कार खुद ड्राइव करते हुए पहुंचे. ब्लैक आउटफिट में इस पेसर का स्वैग देखते ही बनता था.





Source link