नई दिल्ली: पृथ्वी शॉ और मुशीर खान के बीच तीखी बहस और मारपीट जैसी स्थिति क्यों बनी? इसमें किसकी गलती थी? ऐसे तमाम सवालों के जवाब के लिए दिलीप वेंगसरकर को नियुक्त किया गया है. मुंबई और महाराष्ट्र के बीच हुए तीन दिवसीय अभ्यास मैच के दौरान हुई इस घटना की जांच दिलीप वेंगसरकर को सौंपी गई है.
बात इतनी बढ़ गई कि उन्होंने मुंबई के सबसे चर्चित युवा खिलाड़ी में से एक मुशीर खान को बैट मारने तक की कोशिश की. इससे पहले कि मामला और बिगड़े, अंपायर ने तुरंत हस्तक्षेप किया और मामला शांत कराया.
इस घटना के बाद, मुंबई क्रिकेट संघ के सचिव अभय हडप ने खुलासा किया है कि दिलीप वेंगसरकर मुंबई रणजी टीम चयन समिति की बैठक के दौरान दोनों खिलाड़ियों से बात करेंगे.
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अभय हडप ने मिड-डे को बताया, ‘गुरुवार को हमें अपनी चयन समिति की बैठक में इस घटना की रिपोर्ट मिलेगी. पूर्व भारतीय कप्तान दिलीप वेंगसरकर जो हमारे सलाहकार हैं, प्लेयर्स उनसे बात करेंगे.’
इसके अलावा, महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के कमलेश पिसल ने भी कहा कि वे खिलाड़ियों के बीच अनुशासन के महत्व पर जोर देते हुए मामले की जांच करेंगे.
महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव एडवोकेट कमलेश पिसल ने मिड-डे को बताया, ‘मैं अभी भी रिपोर्ट का इंतजार कर रहा हूं. मैं विस्तृत जानकारी प्राप्त करूंगा और अगर कुछ पाया जाता है तो स्थिति की गंभीरता और अनुशासन के महत्व को देखते हुए. हम दोनों खिलाड़ियों से बात करेंगे. खिलाड़ियों के बीच अनुशासन एक बहुत ही महत्वपूर्ण पहलू है.’
शॉ ने अपनी घरेलू टीम मुंबई के साथ आठ साल बिताने के बाद हाल ही में महाराष्ट्र का दामन थामा है. उन्होंने 219 गेंदों पर 181 रन की शानदार पारी खेली, जिससे सभी को उनके सहज स्ट्रोक प्ले की याद आ गई.