Last Updated:
Prithvi Shaw: मुंबई छोड़कर महाराष्ट्र का दामन थामने वाले पृथ्वी शॉ को इस त्याग का इनाम मिला है. महाराष्ट्र की टीम ने इस विस्फोटक बैटर को अपनी रणजी ट्रॉफी स्क्वॉड में जगह दी है.
पुणे: शिर्डी वाले साईं बाबा ने आखिरकार पृथ्वी शॉ की मनोकामना सुन ही ली. साईं बाबा के अनन्य भक्त पृथ्वी को 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी सीजन के लिए महाराष्ट्र की 16 सदस्यीय टीम में शामिल कर लिया गया है. अनुभवी खिलाड़ी जलज सक्सेना भी इस स्क्वॉड का हिस्सा हैं जबकि अंकित बावने को महाराष्ट्र का पूर्णकालिक कप्तान बनाया गया.
टीम में भारतीय बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ भी शामिल हैं जो पहले अपनी राज्य टीम की कप्तानी कर चुके हैं. चयनकर्ताओं ने अनुभव को प्राथमिकता देते हुए राजवर्धन हंगरगेकर की जगह प्रदीप दाधे को चुना.
शॉ और सक्सेना दोनों इस घरेलू सत्र से पहले महाराष्ट्र की टीम में शामिल हुए थे. शॉ ने मुश्किल दौर के बाद अपनी घरेलू टीम मुंबई को छोड़ दिया था. इस दौरान उन्होंने लाल गेंद की टीम में अपनी जगह भी खो दी. वह अपने करियर की नई शुरुआत करने के लिए महाराष्ट्र में शामिल हो गए.
सक्सेना ने 2005-06 में मध्य प्रदेश के लिए पदार्पण किया था. वह 2016-17 सत्र में केरल में शामिल हुए और पिछले साल रणजी फाइनल में खेले जिसमें टीम विदर्भ से हार गई. महाराष्ट्र पिछले रणजी ट्रॉफी सत्र (2024-25) में सात मैचों में दो जीत, दो ड्रॉ और तीन हार के साथ एलीट ग्रुप ए अंक तालिका में पांचवें स्थान पर रहा था.
महाराष्ट्र का स्क्वॉड: अंकित बावने (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, पृथ्वी साव, अर्शिन कुलकर्णी, सिद्धेश वीर, सौरभ नवले (विकेटकीपर), मंदार भंडारी (विकेटकीपर), जलज सक्सेना, विक्की ओस्तवाल, रामकृष्ण घोष, मुकेश चौधरी, प्रदीप दाधे, हितेश वालुंज, सिद्धार्थ म्हात्रे, हर्षल काटे, रजनीश गुरबानी.
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें