पेटलावद में यातायात जागरूकता रैली: ब्रह्माकुमारी और लायंस क्लब ने किया आयोजन, इंदौर की कार रैली भी शामिल – Jhabua News

पेटलावद में यातायात जागरूकता रैली:  ब्रह्माकुमारी और लायंस क्लब ने किया आयोजन, इंदौर की कार रैली भी शामिल – Jhabua News



झाबुआ जिले के पेटलावद में गुरुवार को यातायात जागरूकता और ‘स्वस्थ, स्वच्छ, नैतिक एवं व्यसन मुक्त भारत’ के राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत रैली निकाली गई। इसका आयोजन प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के समाज सेवा प्रभाग और लायंस क्लब पेटलावद स

.

रैली को झाबुआ की जिला परिवहन अधिकारी कृतिका मोहटा, एसडीओपी अनुरक्ति साबनानी, थाना प्रभारी निर्भय सिंह भूरिया और नगर परिषद अध्यक्ष ललिता योगेश गामड़ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

हेलमेट और झांकियों से दिया सुरक्षा का संदेश

  • यातायात सुरक्षा: रैली में शामिल कई बालिकाओं और महिलाओं ने हेलमेट पहनकर चलने का सशक्त संदेश दिया, जो हेलमेट पहनने के महत्व को उजागर कर रहा था। इन निःशुल्क हेलमेटों को भंडारी अभिकरण ने उपलब्ध कराया था।
  • आकर्षण का केंद्र: सबसे आगे एक बग्घी पर ब्रह्माकुमारी बहनें और राधा-कृष्ण के वेश में नन्हे बच्चे समाज में जागरूकता का संदेश देते हुए चल रहे थे।
  • रैली को यातायात सूबेदार धर्मेंद्र पटेल, जीएस भामदरे और प्रधान आरक्षक विवेक शर्मा ने मार्गदर्शन प्रदान किया।

‘स्वस्थ भारत’ कार रैली का स्वागत

आयोजन में इंदौर से निकली ‘स्वस्थ, स्वच्छ, नैतिक एवं व्यसनमुक्त भारत’ के राष्ट्रव्यापी अभियान की विशाल कार रैली भी शामिल हुई। दोपहर में भंडारी पेट्रोल पंप से शुरू हुई यह संयुक्त रैली गांधी चौक में संपन्न हुई, जिसमें 250 से अधिक लोग शामिल हुए। नगर में इस कार रैली का स्वागत किया गया।

इस दौरान ब्रह्माकुमारी झाबुआ सेवा केंद्र संचालिका राजयोगिनी जयंती दीदी, इंदौर से ब्रह्माकुमारी आशा बहन, शिवकन्या बहन, ब्रह्मा कुमार राकेश भाई, राधेश्याम भाई, तथा लायंस क्लब के अध्यक्ष गजेंद्र काग, झोंन चेयरमैन निलेश पालीवाल, समाजसेवी दिलीप भंडारी, कमल भंडारी सहित अनेक व्यक्ति उपस्थित थे।



Source link