Last Updated:
टाटा मोटर्स 2030 तक भारत में 7 नई कारें लॉन्च करेगी, जिसमें 2025 में टाटा सिएरा पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक वेरिएंट्स के साथ हुंडई क्रेटा व मारुति विक्टोरिस को टक्कर देगी.
नई दिल्ली. टाटा मोटर्स ने कंफर्म किया है कि कंपनी 2030 तक भारत में 7 नई कारें लॉन्च करेगी. जिसमें सबसे पहले ऑल-न्यू सिएरा शामिल है. 2025 टाटा सिएरा को लेकर ग्राहकों में काफी एक्साइटमेंट देखा जा रहा है. मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट में, इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, नई लॉन्च हुई मारुति विक्टोरिस, मारुति ग्रैंड विटारा, किआ सेल्टोस और अन्य कारों से होगा. दिलचस्प बात यह है कि टाटा सिएरा के लिए मल्टी-पावरट्रेन स्ट्रैटिजी अपनाएगा और इसे चार इंजन ऑप्शंस के साथ पेश करेगा – पेट्रोल नैचुरली-एस्पिरेटेड/टर्बोचार्ज्ड, डीजल और इलेक्ट्रिक.
सिएरा के आईसीई-पावर्ड (पेट्रोल और डीजल) और इलेक्ट्रिक वर्जन की आधिकारिक लॉन्च डेट अभी घोषित नहीं की गई हैं. हालांकि, आईसीई मॉडल्स के नवंबर 2025 में बिक्री पर जाने की संभावना है, जबकि ईवी वर्जन जनवरी 2025 में सड़कों पर उतरेगा.
टाटा सिएरा पेट्रोल/डीजल इंजन
इंजन स्पेसिफिकेशन्स अभी तक सामने नहीं आई हैं. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिएरा को शुरू में एक नए 1.5L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, इसके बाद एक 1.5L टर्बोचार्ज्ड इंजन बाद में आएगा. नैचुरली एस्पिरेटेड गैसोलीन यूनिट एंट्री-लेवल वेरिएंट्स को पावर देगी, जिससे टाटा एसयूवी को आक्रामक शुरुआती कीमत पर पेश कर सकेगा.