बिजली ऑफिस में फाइलों के पीछे शराब की बोतल: भिंड में शराब पार्टी के लिए टेबल पर रखा नमकीन-ठंडा पानी; जेई बोले- षड्यंत्र रचा है – Bhind News

बिजली ऑफिस में फाइलों के पीछे शराब की बोतल:  भिंड में शराब पार्टी के लिए टेबल पर रखा नमकीन-ठंडा पानी; जेई बोले- षड्यंत्र रचा है – Bhind News



टेबल पर रखी नमकीन पाउच। ठंडा पानी। फाइलों के पीछे शराब की बोतल रखी।

भिंड में उमरी कस्बे के बिजली सब डिवीजन ऑफिस में शराब पार्टी का वीडियो सामने आने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया। वायरल वीडियो में टेबल पर नमकीन के पाउच, ठंडे पानी की बोतलें और फाइलों के बीच रखी शराब की बोतलें साफ नजर आ रही हैं।

.

बताया जा रहा है कि यह वीडियो ऑफिस के अंदर शाम के समय का है, जब कुछ कर्मचारी पार्टी कर रहे थे। लोगों के पहुंचते ही बोतल को जल्दी से छिपा दिया गया।

जानकारी के अनुसार यह वीडियो करीब एक जून का बताया जा रहा है, जो गुरुवार शाम को वायरल हुआ। वीडियो सामने आने के बाद बिजली विभाग के अधिकारी सफाई देने में जुट गए हैं। उमरी डीसी वीरेंद्र कुमार धुर्वे ने सफाई देते हुए कहा पूर्व में यहां एक प्राइवेट कर्मचारी तैनात था, उसी ने षड्यंत्र रचा है। कल कुछ लोग मेरे पास आए थे, उन्होंने शराब की बोतल रख दी और वीडियो बना लिया।

लोगों ने लगाए गंभीर आरोप वहीं, स्थानीय लोगों का आरोप है कि बिजली विभाग के कुछ अधिकारी-कर्मचारी उपभोक्ताओं से काम के बदले शराब की बोतल तक मांगते हैं। कई बार शाम के समय उन्हें नशे में ऑफिस में बैठा देखा गया है। लगातार शिकायतों के बावजूद खेतों में तार झूल रहे हैं, ट्रिपिंग की समस्या बनी हुई है और कोई कार्रवाई नहीं की जा रही।

महाप्रबंधक ने दिए जांच के आदेश वीडियो वायरल होते ही विभाग के महाप्रबंधक अमरेश शुक्ला ने पूरे मामले की जांच के आदेश जारी किए हैं। फिलहाल, जांच टीम गठित की जा रही है और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की बात कही गई है।



Source link