भारत-साउथ अफ्रीका के बीच मैच आज, कहां और कितने बजे उतरेगी हरमनप्रीत की सेना

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच मैच आज, कहां और कितने बजे उतरेगी हरमनप्रीत की सेना


नई दिल्ली. भारत आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के अपने तीसरे लीग स्टेज मैच में गुरुवार (9 अक्टूबर) को विशाखापत्तनम में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा. श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ लगातार जीत के साथ हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय टीम प्रोटियाज के खिलाफ भिड़ने को तैयार हैं. भारत इस मैच को जीतकर आठ टीमों के टूर्नामेंट पॉइंट टेबल में शीर्ष स्थान हासिल कर लेगा. भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय उसके टॉप ऑर्डर का फ्लॉप होना है. ओपनर स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर से इस मैच में काफी उम्मीदें होंगी जो पिछले दो मैचों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई हैं.

भारतीय टीम इस मैच के बाद 12 अक्टूबर को इसी ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का लिटमस टेसट होगा. लॉरा वोल्वार्ड्ट की अगुवाई वाली दक्षिण अफ्रीका के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत ने उन्हें मुकाबले में लाकर खड़ा कर दिया है. क्योंकि उन्हें अपने पहले मैच में इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा था.

भारत महिला बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला, आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 मैच कार्यक्रम, डेट और टाइम:
भारत महिला बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला के बीच आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 मैच गुरुवार, 9 अक्टूबर को विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे शुरू होगा.

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला आईसीसी वनडे विश्व कप 2025 मैच का भारत में सीधा प्रसारण कहां होगा?

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला आईसीसी विश्व कप 2025 मैच का भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारण किया जाएगा.

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला आईसीसी वनडे विश्व कप 2025 मैच की लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग किस ऐप्प पर होगी?

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला आईसीसी विश्व कप 2025 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला आईसीसी वनडे विश्व कप 2025 मैच में टॉस समय क्या है?

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला आईसीसी विश्व कप 2025 मैच में टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे होगा.

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, उमा छेत्री, रेणुका सिंह ठाकुर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, राधा यादव, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़

दक्षिण अफ्रीका: लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), अयाबोंगा खाका, क्लो ट्रायॉन, नादिन डी क्लर्क, मारिज़ैन कप्प, ताजमिन ब्रिट्स, सिनालो जाफ्ता, नॉनकुलुलेको म्लाबा, एनेरी डर्कसन, एनेके बॉश, मसाबाता क्लास, सुने लुस, काराबो मेसो, तुमी सेखुखुने, नोंडुमिसो शांगसे



Source link