भीम आर्मी ने अधिवक्ताओं का पुतला फूंका: कार्यवाही न होने पर 10 लाख जूते फेंकने की चेतावनी दी – Balaghat (Madhya Pradesh) News

भीम आर्मी ने अधिवक्ताओं का पुतला फूंका:  कार्यवाही न होने पर 10 लाख जूते फेंकने की चेतावनी दी – Balaghat (Madhya Pradesh) News



बालाघाट में भीम आर्मी सेना ने गुरुवार को डॉ. बाबा साहब अंबेडकर के कथित अपमान के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने ग्वालियर के अधिवक्ता अनिल मिश्रा और सीजेआई गवई पर जूता फेंकने वाले अधिवक्ता राकेश का पुतला फूंका।

.

भीम आर्मी सेना के जिलाध्यक्ष रितेश बोरकर ने चेतावनी दी कि यदि इन अधिवक्ताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है, तो 15 अक्टूबर को पूरे देश से भीम आर्मी सेना के सदस्य ग्वालियर में अनिल मिश्रा के घर पर 10 लाख जूते और जूतों की माला फेंकेंगे। इस आंदोलन में बालाघाट जिले से भी हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगे।

दरअसल, यह विरोध 5 अक्टूबर को ग्वालियर के अधिवक्ता अनिल मिश्रा के एक सोशल मीडिया बयान के बाद शुरू हुआ। मिश्रा ने डॉ. बाबा साहब अंबेडकर को अंग्रेजों का जासूस बताया था और उनके अस्तित्व को खत्म करने की बात कही थी।

इसके अतिरिक्त, भीम आर्मी सेना ने हाल ही में सीजेआई गवई पर अदालत में जूता फेंकने की घटना पर भी अपना आक्रोश व्यक्त किया है।

भीम आर्मी भारत एकता मिशन के जिलाध्यक्ष रितेश बोरकर ने कहा कि बाबा साहब पर की जा रही अनर्गल टिप्पणियों और जूते फेंकने की घटनाओं पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि इससे स्पष्ट होता है कि ऐसे लोगों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है।

बोरकर ने आगे कहा कि देश में मनुवादी सोच प्रदर्शित हो रही है, जिसका वे विरोध करते हैं। उन्होंने मांग की कि जल्द से जल्द इन मामलों में कार्रवाई की जाए, अन्यथा भीम आर्मी भारत एकता मिशन के प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर 15 अक्टूबर को उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसमें अनिल मिश्रा के घर पर 10 लाख जूते फेंके जाएंगे।



Source link