बिजली कनेक्शन काटे जाने के विरोध में अपनी आपत्ति दर्ज कराते लोग।
भोपाल के गांधीनगर जेल रोड स्थित गोकुलधाम सोसायटी के करीब 400 घरों में बिजली कनेक्शन काटने के मुद्दे पर गुरुवार को कई लोग बिजली कंपनी के दफ्तर पहुंच गए। उन्होंने बार-बार कनेक्शन काटने की कार्रवाई को गलत बताया। कहा कि बिल्डर ने हमें ठगा है, उस पर कार्र
.
दो दिन पहले भी बिजली कंपनी ने सोसायटी का बिजली कनेक्शन काट दिया था। इससे लोगों को रातभर अंधेरे में रहना पड़ा था। इसके चलते कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ने सोसायटी में पहुंचकर खुद बिजली कनेक्शन जोड़ दिया था। हालांकि, इसके बाद बिजली कंपनी ने फिर से कनेक्शन काट दिया था।
बिजली कंपनी के दफ्तर पहुंचे रहवासी।
कांग्रेसियों के साथ बिजली कंपनी के दफ्तर पहुंचे लोग कॉलोनी के लोग गुरुवार को कांग्रेस नेता शुक्ला के साथ महाप्रबंधक शहर वृत्त कार्यालय पहुंचे। अधिकारी से मुलाकात कर चर्चा की कि गोकुलधाम सोसायटी को द्वारकाधीश हवेली बिल्डर्स ने विकसित किया है। वर्ष 2012-13 से अब तक कॉलोनी में विकास के नाम पर कोई कार्य नहीं किया गया है, जबकि गोकुलधाम एवं द्वारकाधाम कॉलोनी T&CP (टाउन & कंट्री प्लानिंग) से मान्यता प्राप्त है।
पिछले 12 वर्ष से बिल्डर द्वारा कॉलोनी में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराई गईं, जिसके कारण यहां के निवासियों द्वारा लगातार शिकायतें की गईं। बावजूद कॉलोनी में अब तक कोई विकास कार्य नहीं किया गया है।
रहवासियों ने नियमित रूप से बिजली का बिल भरा, लेकिन बिल्डर ने यह राशि बिजली कंपनी को नहीं दी। इसके कारण उनके घरों की बिजली काट दी जा रही है। रहवासियों ने कहा कि उनके घरों का बिल्डर से जुड़ा कनेक्शन हटा कर नए मीटर लगाए जाएं, ताकि बिजली सुचारू रूप से मिल सके। इस मौके पर गोकुलधाम सोसायटी की अध्यक्ष सुजाता पांडे, दीपक दीवान, विवेक शर्मा, अशोक सक्सेना, सुरेश सक्सेना, जगदीश शर्मा और आर.के. सोनी भी मौजूद थे।