भोपाल में बदमाश की हत्या,12 से ज्यादा मामले थे दर्ज: परिजन बोले 3 युवक ने कॉल कर बुलाया था, उन्होनें ही पीटा – Bhopal News

भोपाल में बदमाश की हत्या,12 से ज्यादा मामले थे दर्ज:  परिजन बोले 3 युवक ने कॉल कर बुलाया था, उन्होनें ही पीटा – Bhopal News



भोपाल के कोलार ललिता नगर में रहने वाले निगरानी बदमाश अजय उर्फ चंदू कुशवाह (23) के गले में पेंचकस जैसी चीज घोंपकर हत्या कर दी गई। घटना बुधवार रात करीब दस बजे की है। हत्या से पहले उसे बेल्ट और लात घूसों से जमकर पीटा गया था। घटना स्थल पर पुलिस को टूटे ह

.

परिजनों ने हत्या का आरोप तीन युवकों पर लगाया है। इन्ही तीनों ने उसे मिलने के लिए कॉल कर बुलाया था। आरोपियों से युवक का पुराना विवाद था।

अजय के खिलाफ एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज

अजय के खिलाफ कोलार और शाहपुरा थाने में एक दर्जन से अधिक मारपीट, अड़ीबाजी, लूट जैसे संगीन अपराध दर्ज थे। रात करीब 11:30 बजे झाड़ियों में शव को देखने के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी। फिलहाल शाहपुरा पुलिस ने मर्ग कायम किया है, दो संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

एएसआई बोले- आरोपियों के संबंध में जानकारी नहीं

एएसआई मुंशीलाल धाकड़ के मुताबिक अजय कुशवाह के पिता विनोद कुशवाह इन दिनों बीमार हैं। शाहपुरा इलाके में 12 नंबर शेड पर उनकी चाय की दुकान है। बीमारी के कारण पिता दुकान नहीं आ रहे हैं। लिहाजा दुकान का संचालन अजय कर रहा था। 12 नंबर शेड के करीब सुनसान इलाका है। यही से बुधवार रात को झाड़ियों से अजय की बॉडी को बरामद किया गया है।

उसके गले पर पैचकस जैसी नुकीली चीज का निशान मिला है। गुरुवार की दोपहर को बॉडी का पीएम कराया गया है। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करने की तैयारी है। फिलहाल आरोपियों के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।

हत्या का शक बिट्‌टू, बुशरान और विक्की पर

मृतक के मामा पंकज कुशवाह ने बताया कि हत्या के पहले भांजा घर में था। उसे कॉल कर किसी ने मिलने बुलाया। रात करीब आठ बजे वे घर से निकला था। इसके बाद उसकी मौत की सूचना मिली। मौके पर बेल्ट तीन हिस्सों में टूटा मिला है। हमें शक है कि भांजे को बेरहमी से पीटने के बाद उसका गला घोंटा गया, फिर किसी नुकीली चीज को उसके गले में घुसा दिया गया।

जिससे उसकी मौत हो गई। मुझे जानकारी मिली है कि विक्की उर्फ डोनॉल्ड, बुशरान और बिट्‌टू नाम के युवकों ने हत्याकांड को अंजाम दिया है। इन तीनों से उसका पुराना विवाद था। लोगों ने बताया कि है कि इन तीनों के साथ ही आखिरी बार भांजे को देखा था।



Source link