मन्दसौर जिले के ग्राम अरनिया निजामुद्दीन में गुरुवार सुबह एक मकान में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। इस घटना में घर के बाहर खड़ी एक मारुति इको कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। यह घर मोहम्मद रज्जाक शेख का है। सूचना मिलने
.
तेज लपटों से सोयाबीन की फसल जली
जानकारी के मुताबिक आग लगने से घर में रखे लगभग 20 हजार रुपये नकद, बिस्तर और सोयाबीन की फसल भी जल गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि घर का अधिकांश सामान नष्ट हो गया। सभी की मदद से आग पर काबू पाया गया साथ ही आग बुझाने के दौरान सादिक पिता मोहम्मद हुसैन शेख के दोनों हाथ झुलस गए जिसे स्थानीय लोगों द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया है।
आग से लाखों रुपए का नुकसान हुआ
10-12 लाख का सामान राख हुआ
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस अग्निकांड में करीब 10 से 12 लाख रुपये के नुकसान की आशंका है। नई आबादी थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाकर आगे की कार्रवाई शुरू की है।