Last Updated:
मोहम्मद शमी ने उन कयासों को खारिज कर दिया है जसिमें यह कहा जा रहा था कि फिटनेस की वजह से उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में नहीं चुना गया. शमी ने कहा है कि वह पूरी तरह फिट हैं और टीम में वापसी को तैयार हैं. दाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज इस समय प्रैक्टिस में जुटा हुआ है.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह न मिलने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.शमी का कहना है कि टीम में चयन होना या न होना मेरे हाथ में नहीं है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आखिरी बार भारतीय टीम के लिए खेलने वाले इस गेंदबाज को चयनकर्ताओं ने अपनी स्कीम ऑफ थींग्स से बाहर कर दिया है. इसमें शमी की खराब फिटनेस ने अहम भूमिका निभाई है. शमी ने कहा है कि उनकी फिटनेस कोई समस्या नहीं है, लेकिन वह बड़े मंच पर वापसी करने के लिए घरेलू क्रिकेट में कड़ी मेहनत करते रहेंगे.
मोहम्मद शमी ने खुद को फिट बताया.
‘कई अफवाहें और मीम्स चल रहे हैं’
मोहम्मद शमी ने कहा, ‘कई अफवाहें और मीम्स चल रहे हैं. लोग ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ के लिए चयन न होने पर मेरी राय जानना चाहते हैं. मैं बस इतना कहूंगा कि चयन मेरे हाथ में नहीं है.यह चयन समिति, कोच और कप्तान का काम है. अगर उन्हें लगता है कि मुझे वहां होना चाहिए, तो वे मुझे चुन लेंगे, या अगर उन्हें लगता है कि कुछ और समय चाहिए, तो यह उनके हाथ में है. मैं तैयार हूं और अभ्यास कर रहा हूं.’
साल की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की शमी ने
साल की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के बाद से शमी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं। वापसी के बाद से वह जिन 11 वनडे मैचों का हिस्सा रहे हैं, उनमें उन्होंने 30.63 की औसत से 11 विकेट लिए हैं. इनमें से दो इंग्लैंड के खिलाफ और बाकी 2025 सीजन में (5 बांग्लादेश के खिलाफ, 3 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और 1 न्यूज़ीलैंड के खिलाफ) आए.
शमी का आईपीएल में प्रदर्शन भी फिका रहा
इसके बाद शमी के लिए आईपीएल 2025 का सीजन भी औसत से कम रहा. जहां वह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 9 मैचों में सिर्फ़ 6 विकेट ही ले पाए. शमी पिछले कुछ समय से अपनी फिटनेस और लगातार गति और लेंथ से गेंदबाजी न कर पाने के कारण आलोचनाओं के घेरे में आ चुके थे. इंग्लैंड टेस्ट के लिए भारतीय टीम और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ए के ख़िलाफ मैच के लिए भारत ए की टीम से बाहर कर दिया गया. दलीप ट्रॉफी में वह ईस्ट ज़ोन के लिए सिर्फ एक विकेट ले पाए और 136 रन दिए.
‘मेरी फिटनेस अच्छी है’
शमी ने आगे कहा, ‘मेरी फिटनेस भी अच्छी है. मैं और बेहतर करने की कोशिश करूंगा क्योंकि जब आप मैदान से दूर होते हैं, तो आपको प्रेरित रहने की जरूरत होती है. मैं दलीप ट्रॉफी में खेला था. मैं बहुत सहज महसूस कर रहा था, मेरी लय अच्छी थी और मैंने लगभग 35 ओवर गेंदबाज़ी की. मेरी फिटनेस को लेकर कोई समस्या नहीं है.’
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें