रेल प्रोजेक्ट को लेकर रेलवे अफसरों के साथ जनप्रतिनिधियों ने की बैठक, काम में तेजी लाने के निर्देश दिए – Indore News

रेल प्रोजेक्ट को लेकर रेलवे अफसरों के साथ जनप्रतिनिधियों ने की बैठक, काम में तेजी लाने के निर्देश दिए – Indore News



3 महीने पहले ही बना देंगे, लक्ष्मीबाई नगर जनवरी तक तैयार होगा : रेलवे

.

इंदौर सहित आसपास के रेल प्रोजेक्टों को लेकर बुधवार को रेलवे अफसरों के साथ जनप्रतिनिधियों की रेसीडेंसी में बुधवार को बैठक हुई। इसमें इंदौर रेलवे स्टेशन के री-डेवलपमेंट, इंदौर-दाहोद, महू-खंडवा गेज कन्वर्जन, इंदौर-मनमाड़ सहित अन्य प्रोजेक्टों को लेकर चर्चा हुई।

बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर, सांसद शंकर लालवानी, सांसद सुमेरसिंह सोलंकी, सांसद अनिता चौहान आदि शामिल हुए। सभी ने कहा कि सारे प्रोजेक्टों पर तेज़ी से काम हो और जल्द से जल्द प्रोजेक्ट पूरे किए जाएँ। जिन प्रोजेक्टों में रेलवे को परेशानी आ रही है, उनके निराकरण की बात भी कही गई। बैठक में जो चर्चा हुई, उसके मुख्य अंश:

  • सांसद शंकर लालवानी: इंदौर रेलवे स्टेशन के री-डेवलपमेंट की टाइम-लाइन क्यों बढ़ाई गई? पहले जो तारीख तय की थी, उसमें और अब में छह महीने का अंतर आ रहा है? काम वैसे ही काफ़ी लेट हो चुका है। (इंदौर रेलवे स्टेशन के री-डेवलपमेंट का प्लान देखने के बाद यह बात कही)
  • रेलवे अधिकारी: हाँ सर, टाइमलाइन रिवाइज कर दी गई है।
  • लालवानी: काम वैसे ही छह महीने लेट हो चुका है। अब ऐसा नहीं होना चाहिए। सिंहस्थ-2028 के हिसाब से सारे प्लान बनाएँ। आप तो हमें यह बताएँ कि सिंहस्थ के कितने महीने पहले रेलवे स्टेशन का काम हो जाएगा। देशभर से लोग आएँगे, पैसेंजर लोड काफ़ी बढ़ेगा।
  • रेलवे अधिकारी: सिंहस्थ के दो से तीन महीने पहले हम पार्किंग और रेलवे स्टेशन बिल्डिंग, प्लेटफार्म तैयार कर देंगे। हमारे ऑपरेशन में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं आएगी। रही बात ऊपर की बिल्डिंग की, तो वह बाद में बनाएँगे। वैसे भी यहाँ ज़्यादातर कमर्शियल ऑपरेशन ही रहेंगे।
  • सांसद लालवानी: लक्ष्मीबाईनगर रेलवे स्टेशन को लेकर क्या स्थिति है? कब तक काम पूरा होगा?
  • रेलवे अफसर: इसका काम नए साल तक हम पूरा कर लेंगे।
  • मंत्री सावित्री ठाकुर: इंदौर-दाहोद प्रोजेक्ट और इंदौर-मनमाड़ को लेकर क्या स्थिति है? दाहोद प्रोजेक्ट कब तक पूरा होगा? मनमाड़ का काम कब से शुरू करेंगे?
  • रेलवे अफसर: दाहोद प्रोजेक्ट में तेज़ी से काम चल रहा है। हमने 2027 तक की टाइमलाइन रखी है। इसमें घाट सेक्शन को लेकर हम प्लानिंग कर रहे हैं। मनमाड़ प्रोजेक्ट में रेलवे ने ज़मीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
  • मंत्री ठाकुर: सागौर के पास जो ओवरब्रिज बनाया गया है, उसके पास एप्रोच रोड को लेकर लोगों को परेशानी आ रही है। किसानों की भी समस्याएँ हैं?
  • रेलवे अफसर: हम एप्रोच रोड बना देंगे। जो कुछ अतिक्रमण है, उसके लिए लोकल एडमिनिस्ट्रेशन की मदद लगेगी।
  • मंत्री ठाकुर: जो भी परेशानी आ रही है, हमें बताएँ, हम तुरंत समस्या का निराकरण करवाएँगे।
  • रेलवे अफसर: महू रेलवे स्टेशन पर एक प्लेटफार्म का एक हिस्सा तैयार हो गया है। दूसरे हिस्से में हमको ज़मीन को लेकर परेशानी आ रही है।

ओवरब्रिज का मुद्दा भी उठा

बैठक के दौरान शहर और आसपास बन रहे ओवरब्रिज को लेकर भी चर्चा हुई। सांसद लालवानी ने कहा कि सारे ब्रिज तय समय सीमा में पूरे हों। साथ ही लोकल एडमिनिस्ट्रेशन से भी समन्वय बनाकर रेलवे काम करे। बैठक के दौरान पश्चिम रेलवे के चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर विनीत गुप्ता, डीआरएम अश्विनी कुमार, विशाल गिदवानी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।



Source link