Last Updated:
Mohammed Shami statement on Shubman Gill ODI Captaincy:तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शुभमन गिल को वनडे टीम का नया कप्तान बनाए जाने का समर्थन किया है. उन्होंने आलोचकों से आग्रह किया है कि वो मीम्स बनाना बंद करें और बीसीसीआई के फैसले का सम्मान करें. शमी ने कहा है कि गिल के पास कप्तानी का अनुभव है.
नई दिल्ली. मोहम्मद शमी ने शुभमन गिल को टीम इंडिया का नया वनडे कप्तान बनाए जाने का पूरा सपोर्ट किया है. इस भारतीय स्टार तेज गेंदबाज ने उन लोगों से आग्रह किया है कि वो ऑनलाइन आलोचना और मीम्स बंद करें. गिल को कप्तान बनाए जाने बाद लोग बीसीसीआई को खूब भला बुरा कह रहे हैं. कुछ लोगों को गिल को कप्तान बनाए जाने का फैसला रास आया तो कुछ इसके खिलाफ हैं. रोहित शर्मा की जगह 26 वर्षीय गिल को कप्तान बनाने का बीसीसीआई का साहसिक कदम 2027 के वनडे विश्व कप के लिए एक टीम बनाने के उद्देश्य से बदलाव का प्रतीक है.
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)का मानना है कि चयनकर्ताओं और प्रबंधन ने सही फैसला लिया है. अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए शमी ने कहा, ‘इस सवाल पर बहुत ज़्यादा मीम्स बन रहे हैं. मुझे लगता है कि इसमें कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए. यह बीसीसीआई, चयनकर्ताओं और कोचों का फैसला है. शुभमन ने इंग्लैंड में भारत की कप्तानी की थी और वह गुजरात टाइटन्स के कप्तान भी हैं. इसलिए उनके पास अनुभव है. किसी को यह जिम्मेदारी दी जानी थी और बीसीसीआई ने इसके लिए शुभमन गिल को चुना, इसलिए हमें इसे स्वीकार करना चाहिए.’
35 वर्षीय इस तेज गेंदबाज ने प्रशंसकों को यह भी याद दिलाया कि क्रिकेट में कप्तानी कभी स्थायी नहीं होती और बदलाव खेल के स्वाभाविक चक्र का हिस्सा है. शमी ने कहा,’लोगों को कप्तानी पर सवाल नहीं उठाने चाहिए. यह हमारे हाथ में नहीं है. आज कोई कप्तान है, कल कोई और होगा. यह सिलसिला चलता रहेगा.’
मोहम्मद शमी को आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे सीरीज में जगह नहीं मिली है. क्योंकि चयनकर्ताओं ने तेज गेंदबाजी में हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा को तरजीह दी है. ऑस्ट्र्रेलिया दौरे से इग्नोर किए जाने के बाद शमी ने घरेलू क्रिकेट खेलने का फैसला किया है. बंगाल के इस अनुभवी खिलाड़ी का ध्यान अपनी घरेलू प्रतिबद्धताओं पर है और वह 15 अक्टूबर से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन में बंगाल की गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे.
भारत की कप्तानी में फेरबदल को लेकर बहस जारी है, शमी का संदेश स्पष्ट है कि अब समय आ गया है कि मीम्स से आगे बढ़कर नए कप्तान के पीछे खड़ा हुआ जाए. क्योंकि शुभमन गिल भारतीय क्रिकेट में एक नया अध्याय शुरू कर रहे हैं.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें