Last Updated:
Shubman Gill on Rohit Virat future: पहले ही भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी संभाल रहे 26 साल के शुभमन गिल 19 से 25 अक्टूबर तक ऑस्ट्रेलिया में होने वाली तीन मैच की सीरीज के साथ अपनी वनडे कप्तानी की शुरुआत करेंगे.
नई दिल्ली: भारत की वनडे टीम के नवनियुक्त कप्तान शुभमन गिल ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य पर बड़ा बयान दे डाला. गिल ने साफ कर दिया कि दोनों दिग्गज अभी भी 2027 में होने वाले अगले वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के प्लान का हिस्सा हैं. गिल ने साफ कर दिया कि दोनों के अनुभव को बिलकुल भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.
गिल से वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर रोहित और विराट कोहली के वनडे फ्यूचर पर सवाल किया गया तो वह चीफ सिलेक्टर अगरकर की तरह हिचकिचाए नहीं और बेझिझक बोले:
बिल्कुल.. उनके (रोहित और कोहली) पास जो अनुभव है और उन्होंने भारत के लिए जितने मैच जीते हैं. ऐसे बहुत कम खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारत के लिए इतने मैच जीते हैं. दुनिया में बहुत कम खिलाड़ी हैं, जिनके पास इतना कौशल, गुणवत्ता और अनुभव है. इसे देखते हुए मैं बहुत खुश हूं.
रोहित शर्मा अब 38 जबकि विराट कोहली 36 साल के हैं. दोनों टेस्ट और टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और इस तरह से वह भारत की तरफ से बहुत कम मैच खेल पाएंगे. ऑस्ट्रेलिया के दौरे में सभी की निगाह इन दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर टिकी रहेगी.
शुभमन गिल ने कहा कि रोहित शर्मा ने जिस तरह से ड्रेसिंग रूम का माहौल शांत और सौहार्दपूर्ण बनाया उसे वह जारी रखने की कोशिश करेंगे. उन्होंने इसके साथ ही कहा कि वह इस महीने के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे से इस प्रारूप की कमान संभालने पर अपने पूर्ववर्ती रोहित शर्मा की तरह ड्रेसिंग रूम में शांत माहौल बनाए रखने और खिलाड़ियों के साथ दोस्ताना व्यवहार करने की कोशिश करेंगे.
गिल को अगले सभी प्रारूपों के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है. उन्होंने स्वीकार किया कि कई बार उन्हें मानसिक थकान का सामना करना पड़ता है.
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें